
स्वराज इंडिया कानपुर। केनाल रोड पर स्थित श्री वेंकटेश भगवान के मंदिर में देर रात ताला तोड़कर चोरों ने मंदिर से भगवान के जेवर व दान पेटी में रखे हुए रुपए निकाल लिए मंदिर के संरक्षक श्री राजीव तिवारी जी ने बताया की ये चोरी रात में 2 से तीन बजे के बीच में हुईं है और चोर की फोटो सीसीटीवी कैमरे में आ गई है राजीव तिवारी ने बताया की अभी मंदिर में 20 तारीख को उत्सव हुआ था जिसका चढ़ावा भी दान पेटी में मौजूद था और कितना चढ़ावा था इसका भी अनुमान नही है।
