कानपुर में रविवार को जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने बिठूर महोत्सव कार्यक्रम के अंतर्गत विंटेज कार रैली को हरी झंडी दिखाकर बिठूर नाना राव पार्क के लिए रवाना किया। विंटेज कार रैली में पुरानी से पुरानी कारें शामिल की गई ,उनको देखने वालों की भीड़ लगी रही।






