राममंदिर के साथ हनुमानगढ़ी में भी श्रद्धालुजनों का तांता

हर दिन पूरे देश से लाखों लोगों के पहुंचने से प्रशासन को आता है पसीना
स्वराज इंडिया
अयोध्या। राममंदिर की तरह ही सिद्धपीठ हनुमानगढ़ी में भी आस्था का रेला उमड़ रहा है। यहां भी रोजाना करीब डेढ़ से दो लाख भक्त दर्शन-पूजन को उमड़ रहे हैं। ऐसे में राममंदिर की तरह ही हनुमानगढ़ी में भी सुविधाएं बढ़ाने की कवायद तेज हो गई है। प्रशासन ने भीड़ नियंत्रण के लिए तीन सौ मीटर की दूरी तक बैरियर लगा दिए हैं। कतार में दर्शन कराने के लिए दर्शन मार्ग पर लोहे की रेलिंग भी लगाई जा चुकी है। साथ ही निकास मार्ग के चौड़ीकरण व लिफ्ट का काम चल रहा है।
बता दे कि हनुमान जी महाराज अयोध्या में राजा के रूप में पूजे जाते हैं। मान्यता है कि अयोध्या आने पर सबसे पहले हनुमंतलला के दरबार में हाजिरी लगाई जाती है। अयोध्या की तीर्थ यात्रा बिना हनुमान जी के दर्शन की पूरी नहीं मानी जाती। इसी मान्यता के चलते अयोध्या आने वाले श्रद्धालु अनिवार्य रूप से हनुमंतलला के दरबार में जरूर पहुंचते हैं। हनुमंतलला के प्रति लोगों की आस्था का आलम यह है कि 500 मीटर से लेकर एक किलोमीटर तक रोजाना लंबी लाइन लगती है। यहां भीड़ को रोकने के लिए तीन स्थानों पर बैरीकेडिंग की गई है, श्रद्धालुओं को रोक-रोककर जत्थाें में दर्शन कराया जाता है।
हनुमानगढ़ी के प्रवेश मार्ग पर अब लोहे की रेलिंग भी लगा दी गई है, पहले रेलिंग नहीं थी, जिससे भीड़ बढ़ने पर दुर्घटना की संभावना रहती थी। वहीं हनुमानगढ़ी के प्रवेश द्वार पर एलईडी स्क्रीन भी लगा दी गई है। प्रवेश द्वार पर कदम रखते ही श्रद्धालुओं को हनुमंतलला की दिव्य छवि का दर्शन एलईडी स्क्रीन पर ही हो जाता है। इसके अलावा अब हनुमानगढ़ी में केवल देशी घी से बने बेसन के लड्डू का चढ़ावा ही स्वीकार किया जा रहा है। भीड़ बढ़ने पर मंदिर के गर्भगृह का पूर्वी द्वार भी खोल दिया जाता है, यहां से भी भक्त हनुमंतलला का दर्शन कर पाते हैं।

श्रद्धालुओं को जल्द मिलने लगेगी लिफ्ट की सुविधा
हनुमानगढ़ी में जल्द ही श्रद्धालुओं को लिफ्ट की भी सुविधा मिलने लगेगी। संकट मोचन सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष महंत संजय दास ने बताया कि निकास मार्ग का चौड़ीकरण किया जा रहा है। मंदिर में लिफ्ट भी लगाई जा रही है। हनुमानगढ़ी में 74 सीढि़यां चढ़ने के बाद दर्शन प्राप्त होते हैं। ऐसे में लिफ्ट लगने से बच्चों, दिव्यांग व बुजुर्ग श्रद्धालुओं को सुविधा होगी। भक्तिपथ पर रंगोली लाइट भी लगाई गई है जो शाम को सुंदरता बढ़ाती है। लॉकर सहित जल्द ही अन्य कई सुविधाएं बढ़ाने पर मंथन चल रहा है।