
लखनऊ ब्यूरो, स्वराज इंडिया
आईएएस आंजनेय सिंह अभी यूपी में जमे रहेंगे, सपा नेता आजम खान की सल्तनत उजाड़ने वाले मुरादाबाद कमिश्नर आंजनेय सिंह का डेपुटेशन केंद्र सरकार ने 6 महीने और बढ़ाया है। सिक्किम कैडर के IAS आंजनेय 15 फरवरी 2015 को UP में आए थे। नियमत: डेपुटेशन पर 5 साल रह सकते हैं। लेकिन केंद्र सरकार के बूते वो 8 साल से UP में हैं.