कानपुर से दिल दहला देने वाली खबर सामने आ रही है। यहां एक शख्स ने अपनी पत्नी व बेटी की गला दबाकर हत्या कर दी। फिर खुद भी खुदकुशी करने का प्रयास किया। पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल में रखवा दिया है। वहीं, घायल को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस के अनुसार प्राथमिक जांच में यह पता चला है कि शख्स आर्थिक तंगी से जूझ रहा था, जिसके चलते उसने यह कदम उठाया है। पुलिस को धटनास्थल से फिलहाल कोई सुसाइड नोट या वारदात का कबूलनामा नहीं मिला है। आरोपी पति की हालत अभी गंभीर है। पुलिस उसके बयानों का इंतजार कर रही है।

पड़ोसियों ने बताया कि परिवार था मिलनसार
पुलिस के अनुसार यह पूरा मामला चकेरी थाना क्षेत्र के सानिगवा इलाके का है। डबल मर्डर की सूचना से जिला आला अधिकारी मौके पर मौजूद हैं। पुलिस के अनुसार आसपास के लोगों से अभी तक की पूछताछ में पता चला कि परिवार काफी मिलनसार था। लेकिन ऐसा क्या हुआ कि एक झटके में पूरा परिवार बिखर गया। पुलिस अब इस बात की जांच कर रही है कि मृतक ने किससे पैसे उधार लिए थे।
डबल मर्डर की सूचना मिलते ही आसपास के लोगों में सनसनी फैल गई. जानकारी पाकर पहुंची पुलिस ने इलाज के लिए अर्जुन को हैलट हॉस्पिटल में भर्ती कराया. घटनास्थल से एक सुसाइड नोट भी बरामद हुआ, जिसमें लिखा था कि वह आर्थिक तंगी के चलते यह कदम उठा रहा है. फिलहाल आर्थिक तंगी के कारण एक पति ने अपने परिवार को खत्म करने के बाद खुद को खत्म करने की कोशिश की. घटना के बारे में जिसको भी जानकारी मिली, वह घटना के पीछे का कारण सुनकर सिहर गया.
आरोपी युवक को हैलट हॉस्पिटल में कराया भर्ती
मासूम बेटी और पत्नी की हत्या करने के बाद अर्जुन ने खुद पर भी चाकू से ताबड़तोड़ गंभीर वार किए, जिसके चलते उसे कानपुर के हैलट हॉस्पिटल में भर्ती कर इलाज किया जा रहा है. क्षेत्रीय लोगों ने परिवार के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि अर्जुन की कमाई कम होने की वजह से उसके परिवार में आए दिन क्लेश हुआ करता था. नौबत तो मारपीट तक की आ जाती थी.
क्षेत्रीय लोगों की मानें तो आर्थिक परेशानियों से जूझ रहे अर्जुन ने कई बार आत्महत्या का भी प्रयास किया था. अर्जुन के पास उसकी परचून दुकान में बैठने वाले सर्वेश ने बताया कि वह बीते कई दिनों से मानसिक तनाव से गुजर रहा था. कम कमाई में घर का खर्च पूरा न होने की बात कह कर वह रोने भी लगता था. हो सकता है कि इसी वजह से यह कदम उठाया हो.