जिले में मौजूदा सांसद व भाजपा प्रत्याशी का युवक द्वारा सवाल पूछने का वीडियो वायरल हुआ है। इसमें युवक कहता दिख रहा है कि आपने संसद में क्षेत्र के लिए कितनी बार आवाज उठाई है।
हमीरपुर जिले में लोकसभा चुनाव का बिगुल बज चुका है। प्रशासन ने नामांकन को लेकर तैयारियां पूरी कर ली है। इस भाजपा प्रत्याशी व दस साल से सांसद पुष्पेंद्र सिंह चंदेल का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी के साथ वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो कुछ महीने पहले का बताया जा रहा है।
हालांकि, अमर उजाला वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है। बता दें कि वायरल वीडियो में क्षेत्र में वह किसी धार्मिक स्थल के पास पहुंचते हैं वहां पर मौजूद एक युवक पूछता है कि दस साल से आप सांसद हैं क्षेत्र के लिए क्या काम किया है। कहा कि आपने संसद में क्षेत्र के लिए कितनी बार आवाज उठाई है।
इस बीच वह कहते हैं कि आप मोबाइल निकालिए…युवक इंकार कर देता है। इस बीच सांसद के समर्थक युवक को समझाने का प्रयास कर हटाते हैं। मामले को लेकर भाजपा जिलाध्यक्ष सुनील पाठक से संपर्क किया गया, लेकिन उनका कोई जवाब नहीं मिल सका। यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है।