नामांकन के साथ ही कानपुर-बुंदेलखंड क्षेत्र में भी चुनाव की गर्मी बढ़ने लगी है। बड़े नेताओं की श्रेणी में कानपुर बुंदेलखंड क्षेत्र में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह 25 अप्रैल को जनसभाओं को संबोधित करेंगे। कानपुर बुंदेलखंड क्षेत्र में छोटी जनसभाएं तो शुरू हो गई हैं लेकिन ये सभाएं अभी नामांकन जुलूस से पहले की हैं।
स्वराज इंडिया न्यूज ब्यूरो | नामांकन के साथ ही कानपुर-बुंदेलखंड क्षेत्र में भी चुनाव की गर्मी बढ़ने लगी है। बड़े नेताओं की श्रेणी में कानपुर बुंदेलखंड क्षेत्र में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह 25 अप्रैल को जनसभाओं को संबोधित करेंगे।
कानपुर बुंदेलखंड क्षेत्र में छोटी जनसभाएं तो शुरू हो गई हैं लेकिन, ये सभाएं अभी नामांकन जुलूस से पहले की हैं। जैसे-जैसे दिन घटते जा रहे हैं, बड़े नेताओं के कार्यक्रम आगे बढ़ते जा रहे हैं।
25 अप्रैल से शुरू होंगी जनसभाएं
कानपुर बुंदेलखंड क्षेत्र की 10 लोकसभा सीटों में 25 अप्रैल से बड़े नेताओं की जनसभाएं शुरू हो जाएंगी। मुख्यमंत्री की जनसभा 25 अप्रैल को इटावा की जसवंत नगर विधानसभा क्षेत्र में लगाई गई है। उसी दिन कानपुर देहात में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह जनसभा करेंगे। इसके साथ ही पूरे कानपुर बुंदेलखंड क्षेत्र में मई के पहले 10 दिन के अंदर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, गृहमंत्री अमित शाह की जनसभाएं प्रस्तावित हो गई हैं।
कानपुर और अकबरपुर लोकसभा क्षेत्र में प्रधानमंत्री के रोड शो का प्रस्ताव किया गया है। पूरे क्षेत्र में उनकी तीन से चार जनसभाएं मांगी गई हैं। गृह मंत्री के रोड शो की बात भी कही गई है।
क्षेत्रीय सह मीडिया प्रभारी अनूप अवस्थी ने बताया कि कानपुर बुंदेलखंड क्षेत्र के 10 लोकसभा क्षेत्र में बड़े नेताओं की एक दर्जन जनसभाएं मांगी गई हैं। इनमें कानपुर, अकबरपुर, इटावा, फर्रुखाबाद, कन्नौज संसदीय क्षेत्रों में मुख्यमंत्री की जनसभाएं तय हो गई हैं। इतना ही नहीं पार्टी ने हर लोकसभा क्षेत्र की पांचों विधानसभा क्षेत्रों में एक-एक मोर्चा के सम्मेलन कराने की रणनीति भी बनाई है।
इसके तहत युवा मोर्चा, महिला मोर्चा, अल्पसंख्यक मोर्चा, अनुसूचित मोर्चा, पिछड़ा वर्ग मोर्चा के सम्मेलन आयोजित किए जाएंगे। इनकी शुरुआत क्षेत्र में 24 अप्रैल से हो जाएगी।
इन सम्मेलन में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के अलावा उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य, ब्रजेश पाठक, प्रदेश अध्यक्ष भूपेन्द्र चौधरी, एसएमएमई मंत्री राकेश सचान, समाज कल्याण राज्यमंत्री असीम अरुण समेत एक दर्जन से अधिक मंत्री व नेता शामिल होंगे।
बड़े नेताओं की जनसभाओं को लेकर क्षेत्रीय अध्यक्ष प्रकाश पाल ने सोमवार को पदाधिकारियों की बैठक की। इसमें चुनाव प्रबंधन के क्षेत्रीय संयोजक दिलीप गुप्ता, संत विलास शिवहरे, पूनम द्विवेदी, अनीता गुप्ता, वीना आर्या, सुनील तिवारी, आनंद राजपाल, आलोक शुक्ला, दीप अवस्थी, नीरज गुप्ता आदि मौजूद रहे।