Thursday, April 3, 2025
Homeआरोग्यरामजानकी मंदिर कानपुर दक्षिण मुख्यालय में योग शिविर का आयोजन किया गया

रामजानकी मंदिर कानपुर दक्षिण मुख्यालय में योग शिविर का आयोजन किया गया

योग शिविर व सम्मान समारोह में दी गई जानकारियां

रामजानकी मंदिर कानपुर दक्षिण मुख्यालय में योग शिविर का आयोजन किया गया

संवाददाता, स्वराज इंडिया
कानपुर।
पतंजलि योगपीठ हरिद्वार से पधारे हुए स्वामी अभिषेक देव जी महाराज एवम परम पूज्य स्वामी रामदेव जी महराज के परम शिष्य मार्कोश कमांडो प्रवीण कुमार तेवतिया दिव्यांग मैराथन धावक आयरन मैन के सानिध्य मे रामजानकी मंदिर कानपुर दक्षिण मुख्यालय में योग शिविर का आयोजन किया गया । इसमें अरविंद श्रीवास्तव का मार्गदर्शन रहा साथ ही स्वामी जी ने मंत्रोच्चारण कर हवन भी करवाया।
26/11 को मुंबई में हुए आतंकी हमले में सेना टुकड़ी का नेतृत्व करने वाले कमांडो प्रवीण कुमार ने अपने संस्मरण सुनाते हुए बताया कि हमने कान में गोली लगने के बाद भी हिम्मत नही हरी और एक आतंकी को मार गिराया किन्तु उसी समय एक गोली हमारे पेट को चीरते हुए पर निकल है।हॉस्पिटल में डॉक्टरों ने बताया कि एक फेफड़ा बुरी तरह जख्मी हो गया है बचने की उम्मीद नहीं है। किंतु हमने हिम्मत भी नहीं हारी इलाज के साथ ही हमने स्वामी जी के योग को अपना आज मैं केवल एक फेफड़े से केवल स्वस्थ ही नही हूं मैं मैराथन में प्रतिभाग करने के साथ ही आयरन मैन प्रतियोगिता में भी विजई रहा हूं।आप सभी को हमसे नित्य योग करने की प्रेरणा लेनी चाहिए।
बताया कि स्वस्थ रहने के लिए नित्य योग अति आवश्यक है। योग के प्रचार प्रसार के लिए कानपुर कार्यकारणी सद्स्यों को निरंतर प्रयास करने के लिए प्रेरित किया। केशव मधुवन योग एवम ध्यान केंद्र के संरक्षक राजेन्द्र अवस्थी ने कहा स्वामी रामदेव जी ने भारतीय ऋषियों की योग परंपरा को न केवल पूरे विश्व में प्रचारित और प्रसारित किया वरन आने वाली पीढ़ी को योग के महत्व व संयमित जीवन जीने के लिए के महत्व के बारे में शिक्षित किया है।
अरविंद श्रीवास्तव जी ने स्वामी अभिषेक देव जी एवम प्रवीण जी का माल्यार्पण, अंग वस्त्र व प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया एवम योग शिविर में आए हुए सभी आगंतुकों का धन्यवाद व आभार ज्ञापित किया। समारोह में प्रमुख रूप से श्री श्याम बिहारी शर्मा प्रभारी,सुरेन्द्र सिंह,श्रीमती प्रेमलता सिंह महिला कार्यकारणी सदस्य यू पी.,राकेश यादव युवा प्रभारी. पी.,मंजू दीक्षित का. का.सदस्य यू पी,सोनू सिंह,पूजा द्विवेदी,विमल द्विवेदी, कमलेश, दिनेश यादव जिला प्रभारी पूर्व,कुलदीप सिंह जिला प्रभारी उत्तर ,अरुण कुमार मिश्रा संरक्षक, अरुण शुक्ला,नागेंद्र सिंह,सुशीला सिंह,दिनेश यादव,जय नारायण आदि उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!