
बाराबंकी। राजकीय वाहन चालक महासंघ की जनपदीय शाखा ने मंगलवार को प्रत्येक वर्षों की भांति इस वर्ष भी केक काटकर व धूमधाम से विश्व चालक दिवस मनाया। उक्त कार्यक्रम राजकीय वाहन चालक महासंघ के अध्यक्ष अनिल कुमार वर्मा के दिशा निर्देश में संपन्न हुआ। इस दौरान विभागीय इकाइयां राजकीय वाहन चालक संघ की जिला इकाई के अध्यक्ष व मंत्री चिकित्सा विभाग नंदकिशोर व विनोद कुमार, कृषि विभाग के अध्यक्ष गोकरन नाथ मिश्रा के अतिरिक्त विजय गोस्वामी सुरेश चंद्र वीरेंद्र सिंह अवधेश कुमार के साथ-साथ सेवानिवृत्त वाहन चालक शकील अहमद, देवेंद्र कुमार दुबे, रति पाल आदि लोग उपस्थित रहे। उक्त कार्यक्रम में बारी-बारी से सभी लोगों ने सभी को संबोधित कर विश्व चालक दिवस पर अपने विचार प्रस्तुत किए। इस दौरान कार्यक्रम में बड़ी संख्या में विभिन्न चालक शामिल हुए।