लखनऊ: यूपी की राजधानी लखनऊ के आशियाना थाना क्षेत्र रश्मि खंड में महिला गैंग्स ने आधी रात में चोरी की घटना को अंजाम दिया। गिरोह के हथियारबंद महिलाओं को बेधड़क घर में घुसकर लाखों रुपए का माल पार कर दिया। गैंग 6 से अधिक महिलाएं होने की बात सामने आई है।
राजधानी लखनऊ के आशियाना थाना क्षेत्र रश्मि खंड में स्वास्थ्य विभाग के ज्वाइंट डायरेक्टर के बंद घर में से लैस महिला गैंग ने चोरी की घटना को अंजाम दिया है। ज्वाइंट डायरेक्टर परिवार के साथ बाहर गए थे। जब वह घर वापस लौटी तो चोरी की जानकारी हुई। परेशान करने वाले वीडियो के दौरान महिला गैंग्स की सदस्य घर में घुसती हुई दिखाई दे रही हैं। उनकी संख्या 6 निर्धारित की गई है। सभी महिलाओं के हाथ में लोहे की राड वह चाकू थी। आशियाना पुलिस ने ज्वाइंट डायरेक्टर की रिपोर्ट के आधार पर चोरी का मुकदमा दर्ज करके मामले की जांच शुरू कर दी है।
इंस्पेक्टर आशियाना छत्रपाल सिंह ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग के ज्वाइंट डायरेक्टर डॉ. संदीप गुलाटी अपने परिवार के साथ आशियाना थाना क्षेत्र के रश्मि खंड में रहते हैं। वह इस समय इटावा और अमेठी जिले में रह रहे हैं, जिसके चलते हफ्ते भर पहले वह परिवार के साथ लखनऊ से बाहर गए थे। जब घर आया तो देखा कि कमरे के दरवाजे का ताला टूटा हुआ था।
उन्होंने वीडियो देखा तो पता चला कि 7 जून की रात लोहे की रॉड से 5-6 महिलाओं को उनके घर के अंदर फंसा लिया गया और पूरा घर खंगाला गया। घर से लाखों रुपए का कीमती सामान चुरा ले गया। पुलिस अधिकारियों के आधार पर महिला गैंग की तलाश में जुटी है।