
एक बरसात ने नगर निगम की खोल कर रख दी पोल
करोडों खर्च के बाद भी जूही खलवा पुल का नहीं हो सका समाधान
स्मार्ट सिटी के नाम पर अफसरो ने डकारें करोड़ों
स्वराज इंडिया न्यूज ब्यूरो
कानपुर । नगर निगम के खोखले दावे एक बार फिर फेल साबित हो रहे हैं। कानपुर को स्मार्ट सिटी बनाने के नाम पर करोड़ों खर्च के बाद भी जनता जूझ रही है। एक बरसात ने स्मार्ट सिटी के वादे की पोल खोल दी है।
मामला जूही खलवा पुल का है। जहां पर एक बरसात ने नगर निगम के सारे वादे फेल कर दिए हैं । कानपुर जूही खलवा पुल में पानी भरने से अगले 4 दिनों तक आवागमन पूरी तरह बंद रहेगा। संपवेल की मोटर खराब होने से पानी बैक फ्लो हो गया। दूसरी ओर सीवर पंपिंग स्टेशन में लगी मोटर ही डूब गई जिससे पंप हाउस चालू नहीं हो सका। इसे दुरुस्त करने चार दिन का समय लगेगा। खलवा पुल में पानी भरने से उत्तरी इलाके से दक्षिण की कनेक्टिविटी ही कट गई है। नगर आयुक्त सुधीर कुमार ने स्थिति का आंकलन किया। बैरिकेडिंग लगवाकर आवागमन को बंद कराया।
पानी बैक होकर सड़कों पर आ गया
बारिश में भरने वाले पानी को समरसेबल की मोटरों द्वारा खींच कर नाले से बाहर निकाला जाता है। पानी बैक होकर सड़क पर आ गया। पूरी सड़क पर गंदा पानी भर गया। नगर आयुक्त ने बताया कि उत्तर प्रदेश जल निगम (ग्रामीण) द्वारा निर्मित सीवेज पंपिंग स्टेशन का संचालन मेसर्स के आर एम पी एल द्वारा किया जा रहा है। इस पंपिंग स्टेशन में पांच पंप लगे हैं जिसमें से 190 एचपी का पंप खराब था जिसकी मरम्मत कंपनी द्वारा कराई जानी थी। ऐसा न होने से पंपिंग स्टेशन में लगी मोटरें डूब गईं। इसी वजह से पंप हाउस चालू नहीं हो सका और जलभराव हुआ।
क्या बोले नगर निगम चीफ इंजीनियर…
मुख्य अभियंता, नगर निगम सैय्यद फरीद अख्तर जैदी ने बताया कि जूही खलवा पुल से पानी निकलने में तीन से चार दिन लगेंगे। सीवेज पंपिंग स्टेशन की मोटरें डूबने से स्थिति हुई है। पहले पंप से सीवेज निकाला जाएगा। पूरा पानी निकलने के बाद मोटरें ठीक कराई जाएंगी।
