कानपुर के रहने वाले वैभव गुप्ता ने इंडियन आइडल 14 का खिताब जीता है. 3 मार्च, 2024 को सिंगर सोनू निगम ने वैभव गुप्ता को विजेता घोषित किया. वैभव को 25 लाख रुपये और एक कार इनाम में मिली.
‘India Idol 14’ Winner Vaibhav Gupta: काफी महीनों के इंतजार के बाद ‘इंडियन आइडल 14’ को अपना विजेता मिल गया. कानपुर के वैभव गुप्ता को ‘इंडियन आइडल’ के 14वें सीजन का विजेता घोषित किया गया है. आइए, जानते हैं इस युवा गायक के बारे में सबकुछ.
‘India Idol 14’ Winner Vaibhav Gupta: पापुलर सिंगिंग रिएलिटी शो ‘इंडियन आइडल’ सीजन 14 रविवार, 3 मार्च को अपने शानदार ग्रैंड फिनाले के साथ खत्म हो गया. कानपुर के वैभव गुप्ता इस सिंगिंग रियलिटी के विनर मिले. उन्होंने 25 लाख रुपये का नकद ईनाम और शानदार मारुति सुजुकी ब्रेजा कार अपने नाम की. फिनाले के लिए वैभव का आखिरी गाना सोनू निगम के साथ डुएट गीत था. उन्होंने गोविंदा, ट्विंकल खन्ना, कादर खान और जॉनी लीवर की फिल्म का कॉमेडी टाइटल सॉन्ग ‘जोरू का गुलाम’ गाया.
26 साल के वैभव गुप्ता (Vaibhav Gupta) उत्तर प्रदेश के कानपुर के रहने वाले हैं. उन्होंने कानपुर में नानकारी के मंटोरा स्कूल से पढ़ाई की है. वैभव के माता-पिता उन्हें इंजीनियर बनाना चाहते थे, लेकिन उनका रुझान सिर्फ संगीत में था. इसलिए वैभव ने संगीत में ही करियर बनाने का फैसला लिया. वैभव के व्यापारी पिता विष्णु गुप्ता और परिवार ने इसमें उनका पूरा साथ भी दिया.
पिंकविला को दिए इंटरव्यू में वैभव गुप्ता ने कहा कि मेरा परिवार मेरा सबसे बड़ा सपोर्ट सिस्टम है और मेरी सिंगिंग जर्नी के दौरान और किसी भी हालात में उन्होंने मेरा साथ दिया है. मुझे लगता है कि वे मेरी जीत के असली हकदार हैं.
इंडियन आइडल से पहले जीता था ये खिताब
‘इंइियन आइडल’ सीजन 14 (Indian Idol) जीतने से पहले वैभव गुप्ता ने 2013 में ‘वॉइस ऑफ कानपुर’ (Voice of Kanpur) का खिताब अपने नाम किया था. वैभव को बचपन से ही सिंगिंग का शौक था. स्कूल में ही उन्होंने क्लासिकल म्यूजिक सीखा था. म्यूजिक को अपना करियर बनाने के लिए वैभव ने कड़ी मेहनत की.
क्या करेंगे प्राइज मनी का?
पिंकविला को दिए इंटव्यू में वैभव गुप्ता ने बताया कि इंडियन आइडल की प्राइज मनी से वह क्या करेंगे. उन्होंने कहा, ”शो से जो पुरस्कार राशि मैंने जीती है, उससे मैं अपना स्टूडियो बनाना चाहता हूं जहां मैं गाने रिकॉर्ड कर सकूं. मैं ऐसा करने और अपने प्रशंसकों की प्रतिक्रिया पाने के लिए इंतजार नहीं कर सकता. मेरे दर्शकों और प्रशंसकों ने हमेशा मेरा समर्थन किया है और मैं चाहता हूं कि मैं हमेशा उनका मनोरंजन कर सकूं. स्टूडियो रखना हमेशा से एक सपना रहा है और पुरस्कार राशि के साथ मैं इसे आसानी से हासिल कर सकता हूं.”
महादेव में हैं वैभव गुप्ता का विश्वास
वैभव गुप्ता ने यह शो जीत लिया है, लेकि यह उनके लिए बहुत आसान नहीं था. उन्होंने कहा, “मैं रिजेक्शन या असफलताओं के कारण कभी नहीं रोया. मैंने यह सब अपने अंदर ही रखा और धीरे-धीरे यह अपने लक्ष्य की तरफ बढ़ता रहा. मैं महादेव में बहुत बड़ा विश्वास रखता हूं. मैं हमेशा मंदिरों में जाता था और भगवान से बातचीत करता था.
सलमान-रणवीर को देना चाहते हैं आवाज
वैभव गुप्ता ने टेली टॉक को दिए इंटरव्यू में कहा कि वह अपनी आवाज रणवीर सिंह और सलमान खान जैसे सितारों को देना चाहते हैं. उन्होंने कहा, ”मैं रणवीर सिंह को अपनी आवाज देना चाहता हूं. इसके अलावा मैं चाहता हूं सलमान खान सर को अपनी आवाज देना. अगर भगवान ने चाहा तो ऐसा जरूर होगा.”