Friday, April 4, 2025
HomeजागतिकWhatsApp ने लॉन्च किया चैट का ये नया फीचर, नए फीचर से...

WhatsApp ने लॉन्च किया चैट का ये नया फीचर, नए फीचर से यूजरों का लंबा इंतजार हुआ खत्म

वॉट्सऐप अपने कस्टमर्स के लिए अक्सर खास फीचर्स लाता रहता है जिससे यूजर्स का एक्सपीरियंस बेहतर है। लंबे समय से चर्चा में रहने के बाद अब ऐप ने चैट फिल्टर फीचर को पेश कर दिया है। इस फीचर की मदद से आप आसानी से अपने अनरीड मैसेज को अलग कर सकते हैं और मैसेज की भरमार में इसे खोजना आसान हो जाता है।

दुनियां एक तरह दिन पर दिन डिजिटल दुनियां में तेजी से बढ़ रही उससे लगता है की, दुनिया में मशीनों का युग एआई की जनरेशन में बदल गया है। बता दें की एक रिपोर्ट के अनुसार, 2 बिलियन से ज्यादा लोग वॉट्सऐप का इस्तेमाल करते हैं। आज व्हाट्सएप लोगों का इंस्टेंट मैसेजिंग का एक जरूरी ऐप्लिकेशन बन चुका है। अगर आप भी वॉट्सऐप का इस्तेमाल करते हैं तो बता दें कि कंपनी ने अब अपने यूजर्स के लिए चैट सेक्शन में एक बेहद जरूरी फीचर रोलआउट कर दिया है।

व्हाट्सएप ने नया फीचर की जानकारी X प्लेटफार्म पर पोस्ट की

गौरतलब है की, यूजर्स की सिक्योरिटी और चैटिंग एक्सपीरियंस को बेहतर बनाने के लिए कंपनी ने पिछले कुछ समय में कई सारे धांसू फीचर्स प्लेटफॉर्म में जोड़े हैं। मेटा के स्वामित्व वाली इस कंपनी ने अब अपने फीचर्स की लिस्ट में एक नया फीचर Chat Filters को भी जोड़ दिया है। वॉट्सऐप ने इस फीचर (WhatsApp new feature launch) की जानकारी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर पोस्ट करके दी।

नए फीचर को लेकर मार्क जुकरबर्ग ने दी सूचना

आपको बता दें कि वॉट्सऐप के चैट फिल्टर का इंतजार यूजर्स को पिछले काफी समय से था। मेटा के सीईओ मार्क जुकरबर्ग ने इस फीचर को लेकर बताया कि यह नया फीचर (WhatsApp new feature launch) यूजर्स को पहले से कहीं अधिक तेजी के साथ मैसेज सर्च करने में मदद करेगा। कंपनी ने कहा कि इस फीचर के आने के बाद किसी मैसेज को सर्च करने में बर्बाद होने वाला समय बचने वाला है।

नए फीचर आने से चैट बॉक्स को नहीं करना पड़ेगा स्क्रॉल

दरसल की, मौजूदा दौर में पर्सनल और प्रोफेशनल दोनों ही काम के लिए वॉट्सऐप का जमकर इस्तेमाल किया जाता है। ऐसे में कई बार कुछ जरूरी मैसेज को सर्च करने की जरूरत पड़ती है। इस तरह की स्थिति में यह नया चैट फिल्टर फीचर काफी काम आने वाला है। अब यूजर्स (WhatsApp new feature launch) को मैसेज सर्च करने के लिए पूरे चैट बॉक्स या फिर इन बॉक्स को नीचे की तरफ स्क्रॉल नहीं करना पड़ेगा।

यूजर्स को मिलेंगे नए फीचर के साथ 3 नए सेक्शन

आपको सूचित करते हैं की, वॉट्सऐप के नए Chat Filter फीचर में कंपनी ने ग्राहकों को All, Unread और Group तीन तरह के सेक्शन दिए हैं। ऑल सेक्शन को सेलेक्ट करने पर सभी चैट्स डिस्प्ले होंगे।

वहीं अनरीड सेक्शन सेलेक्ट करने पर उन मैसेज को डिस्प्ले किया जाएगा, जिन्हें रीड नहीं किया गया होगा। इस सेक्शन में वे मैसेज भी दिखाई देंगें जिन्हें रीड किया जा चुका होगा। ग्रुप फिल्टर सेक्शन में ग्रुप में आने वाले मैसेज दिखाई देंगे। बता दें कि, इसी सेक्शन में कम्युनिटी ग्रुप (WhatsApp new feature launch) के भी मैसेज शामिल होंगे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!