
–प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के रोड शो में कानपुर प्रत्याशी रमेश अवस्थी को झिडककर दी नसीहत
–मोदी बोले, तुम चुनाव लड़ रहे हो नमस्कार और अभिवादन तुम करो
–13 सेकंड की एक वीडियो क्लिप सोशल मीडिया पर हो रही खूब वायरल
मुख्य संवाददाता स्वराज इंडिया
कानपुर।
देश के सबसे लोकप्रिय प्रधानमंत्री मोदी का रोड शो शनिवार को कानपुर के गुमटी गुरूद्वारे से लेकर संतनगर चैराहे तक आयोजित किया गया। गुरूद्वारे में मत्था टेकने के बाद मोदी एक खुली जीप में सवार हुए उनके साथ में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और कानपुर प्रत्याशी रमेश अवस्थी और अकबरपुर लोकसभा के प्रत्याशी देवेंद्र सिंह भोले भी खडे हो जाते हैं।
काफिला जैसे ही क्रासिंग पार करता है कि बीजेपी कार्यकर्ताओं का हुजूम हिलारे लेता है और मोदी, मोदी…जय श्री राम के उदघोष के साथ माहौल जोशीला हो गया। जनता अभिवादन कर रही थी और मोदी हाथ में कमल का निशाना हिलाकर सबकी ओर आहलित होकर देखते जा रहे थे। रमेश अवस्थी भी मोदी के आगे कमल का चिन्ह लेकर हिला रहे थे। इसी बीच एक घटनाक्रम हुआ, रमेश अवस्थी का हाथ हाथ बार मोदी के चेहरे के सामने जा रहा था, इसपर मोदी ने झिडक दिया,,,कहा कि तुम प्रत्याशी हो, तुम्हे ही जनता का अभिवादन, नमस्कार करना है।

इसके बाद रमेश अवस्थी बेरीकेडिंग की ओर खडी जनता की ओर नमस्कार करने लगे। उनके करीब 13 सेकंड की वीडियो क्लिप सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है। इसपर तरह तरह की चर्चा करते दिखे। वहीं, जनता का अपार समर्थन और जोश देखकर मोदी पूरी तरह से गदगददिखे। लोग अपने घरों की छतों, छज्जों पर लटके नजर आए। चकेरी एयरपोर्ट से लेकर कार्यक्रम स्थल 17 किमी तक सिर्फ मोदी की एक झलक देखने वाले घंटों इंतजार करते नजर आए। यह प्रधानमंत्री की लोकप्रियता का आलम ही है। विपक्ष के लोग भले ही मोदी पर तमाम कमेंट करते हों लेकिन जनता का रूझान अभी भी मोदी-मोदी दिख रहा है। यह बात उनको समझनी होगी।