Friday, April 4, 2025
Homeराज्यउत्तर प्रदेशकन्नौज लोकसभा सीट से नामांकन के बाद क्या बोले अखिलेश यादव

कन्नौज लोकसभा सीट से नामांकन के बाद क्या बोले अखिलेश यादव

भारत पाकिस्तान का मैच बताने वाले जान लें कि अगर ओवर की 6 की 6 बालों में छक्का नहीं लगाया तो हम समाजवादी लोग नहीं: अखिलेश

नामांकन दाखिल कर बोले अखिलेश, कन्नौज की जनता लड़ेगी इस बार चुनाव

स्वराज इंडिया न्यूज ब्यूरो
कन्नौज। लोकसभा 2024 के लिये कन्नौज से अखिलेश यादव ने गुरुवार को अपना नामांकन दाखिल कर दिया है। चार सेट में नामांकन सेट दाखिल किया गया है।
नामांकन के दौरान अखिलेश के साथ चाचा रामगोपाल यादव, जिलाध्यक्ष कलीम खान, पर्व विधायक कल्याण सिंह दोहरे, पार्टी के प्रदेश सचिव आकाश शाक्य, प्रस्तावक के रूप में मौजूद रहे। नामांकन के बाद पार्टी के लोगों से लेकर जनमानस में उत्साह दिखाई दे रहा है।
अखिलेश यादव ने आज नामांकन के बाद कहा कि, कन्नौज के लोगों ने ही पार्टी का गढ़ स्थापित किया है। एक बार फिर सपा के बिकास को देखते हुये कन्नौज की जनता इतिहास लिखेगी और नकारात्मक राजनीति करने वालों को करारा जवाब देगी।
अखिलेश ने कहा कि कन्नौज की खुशबू को हम लोग और फैलाने का काम करेंगे। कन्नौज का इतिहास बहुत शानदार रहा है। कन्नौज के लोगों के बिकास और सम्मान के लिये, कन्नौज की पहचान के लिये जिसने प्रदेश नहीं बल्कि दुनियां में अपना नाम बनाया है, उस कन्नौज को और बेहतर करने के लिये एक बार फिर कन्नौज की जनता पार्टी का साथ, हमारा साथ देगी।
उन्होंने कहा कि जिस बिकास को भाजपा ने रोक दिया था उसको फिर शुरू कराया जायेगा।
जनता जानती है कि सपा सरकार में कन्नौज को क्या मिला है। लेकिन बीजेपी वालों ने सब कुछ रोक दिया। बीजेपी के लोगों ने नकारात्मक राजनीति की है।
किसान,व्यापारी, और गांव के लोगो को सर्वोपरि बताते हुये अखिलेश ने कहा कि आगे चुनाव में जीत के बाद जो बदलाव होगा उसके उपरोक्त लोग गवाह बनेंगे।
मीडिया द्वारा अखिलेश को जब ये बताया गया कि बीजेपी प्रत्याशी की ओर से यह कहा गया है कि, अखिलेश के आने से अब मैच भारत पाकिस्तान का होगा, जबकि तेज प्रताप के आने से मैच भारत और नेपाल का था। इस सवाल पर अखिलेश ने कहा कि बीजेपी के प्रत्याशी या कोई और अब न तो बैट घुमा पाएंगे और न ही बाल फेक पाएंगे। जनता के आशीर्वाद से उनके कहे गये इस मैच में पहली बाल पर ही नहीं बल्कि सभी 6 बालों पर छक्का मारेंगे। और अगर सभी बालों पर छक्का ना लगाया तो हम लोग समाजवादी लोग नहीं। बीजेपी की भाषा बदल गई है। जनता जानती है, बीजेपी का इलेक्ट्रॉल बांड पर बीजेपी का बैंड बज गया है।
अपने कारोवारियों की मदद करने वाली बीजेपी जादा मुनाफा कमा रही है। वसूली को बीजेपी वाले चंदा नाम देते हैं। प्रदेश महंगाई , बेरोजगारी, से जूझ रहा है। नौजवान आत्महत्या कर रहा है। पेपर लीक कर रहे हैं, जिससे नौकरी देनी ही ना पड़े।नौकरी नहीं दे पा रहे हैं बीजेपी वाले।
नौकरी नहीं दे पा रहे हैं बीजेपी वाले और हिंदुस्तान पाकिस्तान की बात कर रहे हैं बीजेपी वाले। अखिलेश ने
कहा कि हमारी सीमा को छोड़कर लद्दाख का एक बीजेपी सांसद बीजेपी छोड़कर जा रहा है। इनके लोग ही इनसे परेशान हैं। वहां लोग 21दिनों की हड़ताल के बाद भी इस सरकार में न्याय नहीं पा सके।
टैक्स के नाम पर पैसा वसूलने वाले बीजेपी के लोग देश को कमजोर कर रहे हैं। जनता इनके धोखे में ना आये। जीएसटी देने वाले लोगों को चोरी करना सिखा दिया है इन्हीं बीजेपी वालों ने। इसलिए जनता सावधान हो, और अपना सही फैसला करे।
अपने सहयोग की अपील भी अखिलेश ने चुनाव में जनता से की।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!