
UP Weather News: मौसम का मिजाज इस वक्त पूरे प्रदेश में बदला हुआ नजर आ रहा है। बीते कुछ दिनों से लगातार पड़ रही ठंड के बाद अब मौसम विभाग ने बारिश का अलर्ट जारी किया है। उत्तर प्रदेश में पहले से ही कई जिलों में घने कोहरे का अलर्ट जारी किया गया है। इसी बीच अब प्रदेश के कई स्थानों पर बारिश की संभावन जताई गई है।
बारिश ने बढ़ाई ठिठुरन
वहीं बुधवार की रात से गुरुवार सुबह के बीच यूपी के कुछ हिस्सों और दिल्ली से सटे जिलों गौतमबुद्ध नगर व गाजियाबाद आदि में छिटपुट बूंदाबांदी देखने को मिली। गलन भरी हवाओं और कोहरे के बीच इस बूंदाबांदी से दिन के तापमान में 2 से 3 डिग्री सेल्सियस की गिरावट की संभावना है। बुधवार रात मुरादाबाद, अमरोहा, बिजनौर, रामपुर, संभल और आस-पास के जिलों में हुई बारिश से ठंड और बढ़ गई है।
कई जिलों में कोहरे का अलर्ट
मौसम विभाग के मुताबिक फिलहाल यूपी के कई हिस्सों में घना कोहरा रहने वाला है। इस कोहरे की वजह से दृश्यता कम होगी। वहीं कुछ जिलों में बारिश होने की संभावना जताई गई है। शुक्रवार को यूपी के कई जिलों में कोहरे और सर्द हवाओं का असर देखने को मिल सकता है।