आठ पुलिसकर्मियों की हत्या करने के बाद देश में चर्चा बंटोरने वाले विकास दुबे गैंग के सरगना का खात्मा तो पहले ही हो चुका था। लेकिन इस भयानक हत्याकांड के बाद सालों बीत जाने पर भी गांव के लोगों के मन में दहशत थी। ऐसे में, दहशतगर्द विकास दुबे की मौत के बाद पहली बार चौबेपुर में लोकसभा चुनाव हो रहा है। मतदान से पहले चुनाव में खड़े सभी प्रत्याशियों के बारे में लोगों को विस्तार से चर्चा करते हुए देखा गया।

स्वराज इंडिया न्यूज ब्यूरो | मतदान के दिन चौबेपुर के लोगों में काफी उत्साह देखने को मिला। संविलियन विद्यालय में बने बूथ पर सुबह से मतदाता पहुंच गए। लंबी-लंबी कतारें देखने को मिली। सुबह नौ बजे तक काफी संख्या में लोग बूथ पर पहुंच गये थे। सुरक्षा के मद्देनजर अतिसंवेदनशील मतदान केंद्र पर भारी पुलिस बल की तैनाती रही।
