तहसीलदार सदर श्रद्धा पांडेय ने बताया कि गांव बीसलपुर बांगर निवासी व्यक्ति ने कानूनगो सोरन सिंह के खिलाफ भ्रष्टाचार की शिकायत की है। इससे पहले भी शिकायतें आने पर उन्हें शमसाबाद से खिमसेपुर स्थानांतरित किया जा चुका है।
स्वराज इंडिया | फर्रुखाबाद जिले में कानूनगो का रिश्वत लेते एक और वीडियो वायरल हो गया है। यह वीडियो अधिकारियों तक पहुंच गया। पीड़ित ने शपथपत्र के साथ कानूनगो की शिकायत भी की। इससे तहसीलदार ने कानूनगो के खिलाफ कार्रवाई की प्रक्रिया शुरू कर दी है। तहसील सदर में तैनात कानूनगो का रिश्वत लेते वीडियो वायरल हुआ, तो राजस्व विभाग में खलबली मच गई।
बताया जा रहा है कि कानूनगो शमसाबाद क्षेत्र के गांव बीसलपुर बांगर में ग्रामीण से खुलेआम रिश्वत ले रहा है। वायरल वीडियो में भी रुपये का लेनदेन होते दिखाई दे रहा है। पीड़ित ने शपथपत्र के साथ कानूनगो के खिलाफ तहसीलदार से शिकायत भी की। इससे पहले दो कानूनगो रिश्वतखोरी में निलंबित हो चुके हैं। इसके बाद भी भ्रष्टाचार पर अंकुश नहीं लग पा रहा है।
डीएम को भेजी जा रही है रिपोर्ट
तहसीलदार सदर श्रद्धा पांडेय ने बताया कि गांव बीसलपुर बांगर निवासी व्यक्ति ने कानूनगो सोरन सिंह के खिलाफ भ्रष्टाचार की शिकायत की है। इससे पहले भी शिकायतें आने पर उन्हें शमसाबाद से खिमसेपुर स्थानांतरित किया जा चुका है। वह कानूनगो के खिलाफ कार्रवाई के लिए जिलाधिकारी को रिपोर्ट भेज रही हैं। एसडीएम सदर गजराज सिंह ने बताया कि कानूनगो के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। इसके लिए डीएम को रिपोर्ट भेजी जा रही है।