लखनऊ के आदित्य श्रीवास्तव ने देश की सबसे प्रतिष्ठित परीक्षा संघ लोक सेवा आयोग की सिविल सर्विसेज में पहला स्थान हासिल किया है. आदित्य श्रीवास्तव वर्त्तमान में हैदराबाद में रहकर आईपीएस की ट्रेनिंग कर रहे हैं.
स्वराज इंडिया न्यूज ब्यूरो | राजधानी लखनऊ के रहने वाले आदित्य श्रीवास्तव ने संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) की परीक्षा में टॉप किया है. आदित्य श्रीवास्तव ने अक्टूबर 2020 से सिविल परीक्षा की तैयारी शुरू की थी. 2022 में उन्होंने यूपीएससी का एग्जाम दिया था, जिसमें उनकी 216 रैंक आई थी. लेकिन 2023 में उन्होंने UPSC सिविल सेवा में देश में टॉप किया है.
IAS की परीक्षा में पूरे देश भर में टॉप करने वाले आदित्य श्रीवास्तव लखनऊ के मवैया इलाके में पले बढ़े. शुरुआती शिक्षा उनकी वहीं से हुई. बाद में उन्होंने अलीगंज के एक निजी स्कूल CMS अलीगंज से 12वीं की परीक्षा पास की. जिस स्कूल से आदित्य ने 12वीं पास की वहां के पीआरओ ऋषि खन्ना ने बताया कि बचपन से ही ब्राइट स्टूडेंट के तौर पर आदित्य श्रीवास्तव की पहचान स्कूल में रही. 12वीं पास करने के बाद आदित्य ने आईआईटी की परीक्षा क्लियर की और आईआईटी कानपुर से बीटेक किया. बीटेक करने के बाद वह कई निजी कंपनियों में काम करते रहे.
उन्हें पहली बड़ी सफलता साल 2022 की IAS की परीक्षा में मिली जब उनका सिलेक्शन आईपीएस के पद पर हुआ. देशभर में उन्हें 216 रैंक हासिल हुई थी. इन दिनों वह हैदराबाद में आईपीएस की ट्रेनिंग की और वर्त्तमान में बंगाल कैडर के अंडर ट्रेनी आईपीएस अफसर हैं. आईपीएस की ट्रेनिंग के साथ ही साथ आदित्य श्रीवास्तव IAS की परीक्षा की तैयारी भी करते रहे. IAS परीक्षा 2023 में उन्हें अपनी सबसे बड़ी सफलता हाथ लगी. उन्होंने पूरे देश भर में टॉप किया है. आदित्य की छोटी बहन नई दिल्ली में रहकर सिविल सर्विसेज की तैयारी कर रही है. इनके पिताजी सेंट्रल ऑडिट डिपार्मेंट में AO के पद पर तैनात हैं, जबकि माता आभा श्रीवास्तव गृहिणी हैं.