Friday, April 4, 2025
Homeराज्यउत्तर प्रदेश"UP Weather: 22 से मौसम में यू-टर्न, तराई में कोहरा, बारिश के...

“UP Weather: 22 से मौसम में यू-टर्न, तराई में कोहरा, बारिश के आसार”

Weather Forecast In UP: पछुआ हवाओं से कोहरा जोर से छंटा। प्रदेश में 20-30 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से पछुआ हवाएं चल रही हैं। आज धूप से दिन का तापमान बढ़ेगा।

UP Weather Today: उत्तर प्रदेश में बुधवार से मौसम फिर से यू टर्न लेने वाला है। नए पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से 22 जनवरी से पश्चिमी यूपी के कुछ जिलों में हल्की बूंदाबांदी के आसार हैं। मौसम विभाग की ओर से सोमवार व मंगलवार के लिए प्रदेश के 10 तराई जिलों में घने कोहरे की संभावना जताई गई है। हालांकि दिन के तापमान में बढ़ोतरी देखने को मिलेगी। 

सोमवार को यूपी के कुछ तराई जिलों को छोड़कर ज्यादातर इलाकों में दिन चढ़ने के साथ अच्छी धूप खिली। तपिश भरी धूप की वजह से दिन के तापमान में बढ़ोतरी भी दिखी। वहीं 20-30 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से पछुआ हवाएं चलीं इसके असर से कोहरे के घनत्व में कमी आई।

इन जिलों में बारिश के आसार

आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र लखनऊ के वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह का कहना है कि 22 जनवरी से नए पश्चिमी विक्षोभ के असर से पश्चिमी यूपी में हल्की बूंदाबांदी के आसार हैं। वहीं देवरिया, गोरखपुर, संतकबीरनगर, बस्ती, कुशीनगर, महाराजगंज, सिद्धार्थनगर, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच व आसपास के इलाकों में घना कोहरा छाने की संभावना है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!