Friday, April 4, 2025
Homeब्रेकिंग न्यूजUP: वैन-ट्रक की भिड़ंत में तीन की मौत, गमगीन माहौल में दुल्हन...

UP: वैन-ट्रक की भिड़ंत में तीन की मौत, गमगीन माहौल में दुल्हन लेकर लौटी बरात

बरात में शामिल होकर लौटते समय हादसे के शिकार तीन युवकों की मौत की सूचना से शादी की खुशियां मातम में बदल गईं। बरात में शामिल होने गए लोग अस्पताल पहुंच गए। आंसुओं के बीच सातनपुर मंडी में प्रवीन शाक्य की शादी की रस्में सादगी के साथ पूरी की गई। वहीं, बूंचपुर गांव में भी मातम पसर गया।

स्वराज इंडिया , कन्नौज जिले के तालग्राम थाना क्षेत्र में फर्रुखाबाद से लौटते समय रास्ते में हादसे में तीन बरातियों की मौत से तालग्राम के बूंचपुर में भी कोहराम मच गया। हादसे में वैन सवार तीन बरातियों की मौत की खबर आते ही चीख-पुकार मच गई। घटना की जानकारी मिलते ही शादी की शहनाइयों के बीच मातम पसर गया। शादी की रस्में पूरी होने के बाद दुल्हन को लेकर बरात लौट आई, लेकिन गांव में मातम है।

तालग्राम थाना क्षेत्र के बूंचपुर निवासी प्रवीन कुमार बरात लेकर फर्रुखाबाद के सातनपुर मंडी गया तो सभी खुशी में झूम रहे थे। शादी की रस्मों के दौरान सबके चेहरे पर खुशी थी। शादी समारोह में द्वारचार होने के बाद भोजन कर चारों लोग खुशी-खुशी वापस घर आ रहे थे। रास्ते में तीन लोगों की जान चली गई। वापसी के दौरान रास्ते में हुए हादसे में रामखिलावन, अनमोल और रामजीत की मौत से हर कोई गमगीन हो गया।

एक साथ तीन मौतों से अस्पताल में चीखपुकार
देर रात हुए हादसे की सूचना के बाद मृतकों के परिजन समेत बूंचपुर गांव के कई लोग 100 शैया अस्पताल पहुंच गए। परिजनों की चीखपुकार से अस्पताल का माहौल गमगीन हो गया। बुधवार की सुबह विधायक अर्चना पांडेय, मुनीश मिश्रा, अगन मिश्रा ने अस्पताल पहुंचकर शोक संतृप्त परिजनों को ढांढस बंधाया।

शादी की खुशियां मातम में बदली
बरात में शामिल होकर लौटते समय हादसे के शिकार तीन युवकों की मौत की सूचना से शादी की खुशियां मातम में बदल गईं। बरात में शामिल होने गए लोग अस्पताल पहुंच गए। आंसुओं के बीच सातनपुर मंडी में प्रवीन शाक्य की शादी की रस्में सादगी के साथ पूरी की गई। वहीं, बूंचपुर गांव में भी मातम पसर गया।

परिजनों का रो-रोकर हाल बेहाल
कसावा निवासी रामखिलावन वैन चालक है। वैन को बुकिंग पर चलाकर वह परिवार का भरण-पोषण करता था। पत्नी पूजा, दो बेटी व एक पुत्र है। मोहकमपुर निवासी मृतक अनमोल खेती और मजदूरी करता है। घर में पत्नी लक्ष्मी, पुत्र चिंटू, कल्लू व वंश हैं। वहीं बूंचपुर निवासी रामजीत हार्डवेयर का कारोबार करता है। घर में पत्नी कुसुमलता के अलावा एक पुत्र है। सभी का रो-रोकर हाल बेहाल था। ग्रामीणों उन्हें ढांढस बंधाने का प्रयास करते रहे, लेकिन उनके आंसू नहीं थम रहे थे।

बरात से लौट रही वैन की ट्रक से भिड़ंत
फर्रुखाबाद की सातनपुर मंडी में आयोजित विवाह समारोह से लौट रही वैन में बहोरिकपुर पेट्रोल पंप के पास तेज रफ्तार ट्रक ने टक्कर मार दी। जोरदार टक्कर से वैन सवार तीन युवकों की मौके पर ही ही मौत हो गई। एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है। हादसे के बाद तीनों परिवारों में कोहराम मचा है।

रामखिलावन चला रहा था वैन
तालग्राम थाना क्षेत्र के बूंचपुर गांव निवासी प्रवीन शाक्य की बरात रविवार को फर्रुखाबाद जनपद के सातन मंडी गई थी। विवाह समारोह में शामिल होने के लिए शिवम (24), रामजीत (30) निवासी बूंचपुर, अनमोल (28) निवासी मोहकमपुर थाना विशुनगढ़ वैन में सवार होकर गए थे। शादी में शामिल होकर सोमवार देर रात दो बजे चारों युवक आ रहे थे। वैन को कसावा निवासी रामखिलावन (25) चला रहा था।

तीनों शवों को अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया
रास्ते में थाना जहानगंज के बहोरिकपुर गांव स्थित पेट्रोलपंप के सामने वैन की सामने से आ रहे ट्रक भिड़ंत हो गई। हादसे में कार सवार अनमोल, रामजीत व रामखिलावन की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद चालक ट्रक लेकर मौके से भाग निकला। सूचना पर पहुंची एम्बुलेंस की मदद से घायल शिवम समेत मृतकों के शव 100 शैया अस्पताल में भेजे। यहां तीनों शव अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया गया। 

वैन को तोड़कर निकाला गए शव
ट्रक की टक्कर के बाद वैन में सवार लोग बुरी तरह से फंस गए। हादसे की जानकारी होते ही आसपास के लोग मौके पर पहुंच गए। वैन का अगला हिस्सा क्षतिग्रस्त हो चुका था। अंदर बैठे लोग उसमें फंस गए थे। भीड़ ने वैन के अगले हिस्से को तोड़कर उसमें फंसे लोगों को बाहर निकाला। हालांकि तब तक तीन की मौत हो चुकी थी।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!