Friday, April 4, 2025
Homeब्रेकिंग न्यूजयूपी की वाटर बोट प्रतियोगिता कानपुर में आयोजित

यूपी की वाटर बोट प्रतियोगिता कानपुर में आयोजित

पर्यावरण संरक्षण व मतदान संकल्प के साथ कार्यक्रम का हुआ शुभारम्भ

◆ जल क्रीड़ा के आरंभ से कानपुर हुआ रोमांचित 33वीं उत्तर प्रदेश राज्य क्याकिंग केनोइंग चैम्पियनशिप का आरंभः-
◆ गंगा की लहरों में रंग बिरंगी नौकाओं की अठखेलियों से 33वी उत्तर प्रदेश राज्य जल क्रीड़ा प्रतियोगिता का रोमांचक शुभारंभ हुआः-
◆ मण्डलायुक्त व जिलाधिकारी ने उपस्थित सभी लोगों से आगामी लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 में सभी लोगो को मतदान करने व लोगो को मतदान करने हेतु प्रेरित करने की अपील कीः-

स्वराज इंडिया न्यूज ब्यूरो
कानपुर नगर।
मुख्य अतिथि मण्डलायुक्त/अध्यक्ष कानपुर बोट क्लब अमित गुप्ता व जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह, अध्यक्ष उत्तर प्रदेश कयाकिंग कानोइंग एसोसिएशन सुरेश गुप्ता, सचिव के0डी0ए0 शत्रोहन वैश्य, अपर जिलाधिकारी नगर डा0 राजेश कुमार, सचिव जल क्रीडा नीरज श्रीवास्तव, सचिव उत्तर प्रदेश कयाकिंग कानोइंग एसोसिएशन व आये हुये अथितियों को पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया गया।


प्रतियोगिता के आरंभ से पहले पीएसी की 06 राफ्ट बोट 04 मोटर बोट और 05 देसी नावों के काफिले से बैंड की रिद्म में मार्च पास्ट का आयोजन कौतूहल भरा रहा। लोगो को निगाहे इस रोमांच को देख के हतप्रभ हो गई। खेल की परंपरा के अनुसार राष्ट्र गीत के बाद गुब्बारे आसमान में उड़ाए गए और कयाक कनोयिंग प्रतियोगिता की रोमांचक दौड़ शुरू हो गई। रंग बिरंगे झंडो के बीच सजा हुआ आयोजन स्थल कानपुर बोट क्लब आज कानपुर को एक नई पहचान दे रहा है।


स्वागत उद्बोधन में जल क्रीड़ा सचिव नीरज श्रीवास्तव ने कानपुर में बोट क्लब की स्थापना और इसके उद्देश्य और भविष्य की योजनाओं के बारे में बताया।
उत्तर प्रदेश कयाकिंग कानोइंग एसोसिएशन के अध्यक्ष सुरेश गुप्ता ने अपने संबोधन में सबसे पहले कानपुर बोट क्लब की प्रशंसा करते हुए कहा की यह देश में अपनी तरह का एक अलग और खूबसूरत जल क्रीड़ा का केंद्र बना है और आज के इस आयोजन की भव्यता देख कर हमारी एसोसिएशन का भी उत्साह बहुत बढ़ चुका और इस वर्ष के अंत में राष्ट्र स्तरीय प्रतियोगिता को आवंटित करने के लिए अपने राष्ट्रीय अधिकारियों को कहेंगे। वैसे यहा पर भविष्य में अतराष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता भी आयोजित की जा सकती है और भारत मे जल क्रीड़ा के विकास में जिस तरह का उत्साह और समन्वय की आव्यशक्ता है। उसके लिए मण्डलायुक्त/अध्यक्ष कानपुर बोट क्लब बधाई के पात्र है।


मण्डलायुक्त ने अपने उद्बोधन में कहा मुझे बडी खुशी है कि यह आयोजन हम कर रहे है इस आयोजन में 11 टीमे भाग ले रही है। कानपुर क्षेत्र में भी जल क्रिडा आयोजन की शुरूआत हो रही है, जिससे कानपुर व आस-पास के क्षेत्र के लोगो को खेलने का अवसर मिलेगा। उन्होंने कहा कि आगामी प्रतियोगिता के आयोजन में और लोगों को खेलने मौका मिलेगा।
जिलाधिकारी ने अपने सम्बोधन में कहा कि हम सभी जानते है कि कानपुर गंगा नदी किनारे स्थित है, यह कानपुर का सौभाग्य है। यहां पर वाटर स्पोर्टस की बहुत संभावनायें है। इसी परिपेक्ष में यह प्रतियोगिता आयोजित हो रही है। जिलाधिकारी ने कहा कि इस प्रतियोगिता को पर्यावरण संरक्षण और स्वीप के अन्तर्गत मतदाता जागरूकता अभियान से भी जोडा गया है।

कार्यक्रम में मण्डलायुक्त व जिलाधिकारी ने उपस्थित सभी लोगों से आगामी लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 में सभी लोगो को मतदान करने व लोगो को मतदान करने हेतु प्रेरित करने की अपील की।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!