उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में एएसपी को निलंबित कर दिया गया. साथ ही विभागीय जांच के आदेश भी जारी किए गए हैं. आरोप है कि एएसपी ने एक छात्रा के साथ रेप की वारदात को कई बार अंजाम दिया है. इसके अलावा उसका गर्भपात भी कराया. पीड़ित छात्रा ने एएसपी की हरकतों से तंग आकर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से न्याय की गुहार लगाई थी.
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में पुलिस महकमे के एक बड़े अधिकारी को रेप के आरोप में सस्पेंड कर दिया गया है. अधिकारी एडिशनल एसपी राहुल श्रीवास्तव हैं. राहुल श्रीवास्तव पर एक छात्रा के साथ रेप करने, प्रेग्नेंट होने पर गर्भपात करवाने और ब्लैकमेल करने के आरोप में पीड़िता की शिकायत पर केस दर्ज किया गया है. साथ ही उन्हें निलंबित कर दिया गया है. जानकारी के मुताबिक, पीड़ित छात्रा कंपीटिटिव एग्जाम की तैयारी कर रही थी. पीड़िता ने प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और डीजीपी से न्याय की गुहार लगाई थी. पीड़िता की गुहार पर केस दर्ज किया गया और फिलहाल पुलिस की टीम जांच में जुट गई है.
दरअसल, गोमतीनगर थाने में एएसपी राहुल श्रीवास्तव पर रेप और उसके बाद गर्भपात कराने के चलते शिकायत दर्ज की गई थी. पीड़ित छात्रा यहां सिविल सर्विसेज एग्जाम की तैयारी कर रही थी. इस बीच उसकी मुलाकात एएसपी राहुल श्रीवास्तव से हुई. छात्रा ने अपनी शिकायत में आरोप लगाया कि एएसपी राहुल श्रीवास्तव उसे अपने साथ एक होटल के कमरे में ले गया, जहां उसने जबरदस्ती पीड़िता को नशीला पर्दाथ खिलाया और नशे की हालत में ही एएसपी ने छात्रा के साथ रेप किया.
पीड़ित छात्रा ने शिकायत दर्ज करवाते हुए सीएम योगी और यूपी के डीजीपी से न्याय की गुहार लगाई थी, जिसके बाद पूर्व डीजीपी विजय कुमार की सिफारिश के बाद एएसपी पर शिकंजा कसा गया और केस दर्ज करते हुए उसे सस्पेंड कर दिया गया.
करता था ब्लैकमेल
पीड़ित छात्रा ने दर्ज कराई शिकायत में आरोप लगाते हुए कहा कि एएसपी राहुल श्रीवास्तव ने उसकी अश्लील तस्वीरें भी खींची थीं. इन तस्वीरों के जरिए आरोपी एएसपी, छात्रा को ब्लैकमेल करता था. छात्रा ने आगे बताया कि एएसपी ने एक बार नहीं बल्कि कई बार उसके साथ रेप किया, जिसके बाद वह प्रेग्नेंट हो गई थी.
जैसे ही यह बात एएसपी को पता लगी उसने जबरन पीड़ित छात्रा का गर्भपात करा दिया. आरोप है कि एएसपी राहुल श्रीवास्तव ने पीड़िता के साथ लखनऊ के चार बड़े होटलों में रेप किया. इसके अलावा वह पीड़ित छात्रा को वाराणसी और दिल्ली के भी होटल में लेकर गया. एएसपी की हरकतों से परेशान आकर छात्रा ने आरोपी एएसपी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी.
फुटेज जुटा रही पुलिस
पीड़िता के आरोपों पर सरकार ने संज्ञान लिया है, जिसके चलते राहुल श्रीवास्तव को निलंबित करने के आदेश जारी किए गए हैं. इसके अलावा विभागीय जांच के भी आदेश दिए गए हैं. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है और फुटेज की मदद से डिटेल जुटाने की कोशिश की जा रही है.