Friday, April 4, 2025
Homeराज्यउत्तर प्रदेशUP Board Result 2024: यूपी बोर्ड रिजल्ट का है इंतजार, नतीजों के...

UP Board Result 2024: यूपी बोर्ड रिजल्ट का है इंतजार, नतीजों के पहले जान लें ग्रेडिंग सिस्टम

यूपी बोर्ड 10वीं और 12वीं रिजल्ट 2024 का जो छात्र बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं उनके लिए खुशखबरी है. बोर्ड जल्दी ही रिजल्ट अपनेऑफिशियल वेबसाइट पर डाल सकती है.

स्वराज इंडिया न्यूज ब्यूरो | उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद यानी UPMSP द्वारा जल्द ही 10वीं, 12वीं के नतीजे जारी किए जाएंगे. इस संबंध में बोर्ड ने अपनी तैयारियां पूरी कर ली हैं. यूपी बोर्ड रिजल्ट 2024 की डेट जल्दी ही घोषित होने वाली है. यूपीएमएसपी की ऑफिशियल वेबसाइट upmsp.edu.in पर यूपी बोर्ड 10वीं, 12वीं रिजल्ट 2024 को किसी भी समय बोर्ड अपलोड कर सकता है. छात्र यहां पर ग्रेडिंग सिस्टम के साथ ही पासिंग मार्क्स से जुड़ी हर एक जानकारी देख सकते हैं. 

रिपोर्टों की माने तो यूपी माध्यमिक शिक्षा परिषद (UPMSP) परिणाम की घोषणा 17 से 25 अप्रैल, 2024 तक कर सकता है. यूपी बोर्ड 10वीं और 12वीं परिणाम 2024 की अगर सटीक तारीख व समय से जुड़ी जानकारी की बात करें तो बोर्ड इस बारे में फिलहाल आधिकारिक पुष्टि नहीं की है. यूपीएमएसपी की ऑफिशियल वेबसाइट पर परिणाम आएंगे जोकि upmsp.edu.in और upresults.nic.in हैं. आपको बता दें कि 55 लाख से अधिक छात्र इस साल यूपी बोर्ड परीक्षा में बैठे थे.

यूपी बोर्ड रिजल्ट 2024 कब आएगा? यूपी बोर्ड क्लास 10th 12th का रिजल्ट कब निकलेगा? अगर इसकी बात करें तो परिणाम की तारीख अभी आधिकारिक रूप से नहीं बताई गई है. केवल अनुमानित तारीखों के बारे में भी फिलहाल चर्चा है.

UPMSP Class 10th 12th Result के ग्रेडिंग सिस्टम के बारे में

दोनों में सिद्धांत परीक्षा यानी कक्षा 10 और 12 के लिए 9-पॉइंट ग्रेडिंग सिस्टम (A1 से E2) का यूपीएमएसपी इस्तेमाल करता है. उच्चतम ग्रेड ए1 है, सबसे निचला ग्रेड ई2 है. प्रक्टिकल कॉम्पोनेंट घटकों के सबजेक्ट के लिए प्रक्टिकल परीक्षाओं (A से E) के लिए एक अलग तरह की ग्रेडिंग प्रणाली भी है. अपने ग्रेड प्वाइंट औसत (सीजीपीए) रूप से गणना के लिए हर एक सब्जेक्ट के ग्रेड प्वाइंट जोड़ लें और विषयों की कुल संख्या से इसे डिवाइड कर दें. छात्रों को परीक्षा में उतीर्ण होने के लिए अपने समग्र अंक व प्रति एकव्यक्तिगत सबजेक्ट इन दोनों में ही कम से कम 33% अंक हासिल करने होंगे.

UPMSP Class10th 12th Result 2024: यूपी बोर्ड परीक्षा में जरूरी पासिंग मार्क्स क्या है?

यूपी बोर्ड कक्षा 10वीं, 12वीं 2024 के लिए परिणाम जारी होने की प्रतीक्षा में लगे छात्रों को परीक्षा में पास होने की जरूरी शर्तों को जानना चाहिए. यूपी बोर्ड (UPMSP) के दिशानिर्देशों पर गौर करें तो पास होने के लिए हर विषय में कम से कम 33 प्रतिशत अंक हासिल करना अनिवार्य है. हर विषय में 100 में से 33 अंक कम से कम तो हासिल करने ही होंगे तभी पास माना जाएगा नहीं तो अमुक छात्र को फेल माना जाएगा. फेल छात्रों को कंपार्टमेंट परीक्षा में हिस्सा लेना पड़ेगा. जिसकी तारीखों की घोषणा रिजल्ट के साथ ही कर दी जाएगी.

10वीं और 12वीं बोर्ड रिजल्ट 2024 को चेक कैसे करें?

10वीं और 12वीं कक्षा का बोर्ड रिजल्ट 2024 को आप रोल नंबर से चेक कर पाएंगें, हालांकि अभी यूपी बोर्ड 10वीं और 12वीं कक्षा के रिजल्ट नहीं जारी हुए हैं लेकिन परिणाम जल्दी ही घोषित किए जा सकते हैं.

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!