
शाहजहांपुर के कांट थाना क्षेत्र के गांव बरुआ खुर्द निवासी कौशिकी (15 वर्ष) मां के बनाए खाने में नमक अधिक होने पर नाराज हो गई। किशोरी ने कमरे में जाकर अंदर से दरवाजा बंद कर लिया और रस्सी के सहारे फंदे से लटककर जान दे दी। उसकी मौत से परिवार में कोहराम मच गया।
शाहजहांपुर के कांट थाना क्षेत्र के गांव बरुआ खुर्द निवासी कौशिकी (15 वर्ष) मां के बनाए खाने में नमक अधिक होने पर नाराज हो गई। किशोरी ने कमरे में जाकर अंदर से दरवाजा बंद कर लिया और रस्सी के सहारे फंदे से लटककर जान दे दी। उसकी मौत से परिवार में कोहराम मच गया।
परिवार के अन्य सदस्य खाना खाने के बाद सो गए। रात करीब साढ़े दस बजे ड्यूटी से लौटे सुनील ने पत्नी को जगाकर खाना मांगा। तब गुड्डी ने बताया कि बेटी कौशिकी ने भी खाना नहीं खाया। इसके बाद दंपती ने खाना खाने के लिए आवाज लगाई।
बेटी का शव देख चीख पड़े मां-बाप
अंदर से कोई आहट नहीं आई तो कमरे का दरवाजा खटखटाया। जवाब नहीं मिलने पर झांककर देखा तो कौशिकी का शव लटका मिला। शव देखकर दंपती की चीख निकल गई। दरवाजे को तोड़कर शव को फंदे से उतारा गया।
सूचना पर पुलिस पहुंची गई। उन्होंने परिजन से जानकारी ली। परिजन ने मां से हुए विवाद की जानकारी दी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। थाना प्रभारी ने बताया कि कौशिकी मानसिक रूप से अस्वस्थ थी।