स्वराज इंडिया न्यूज ब्यूरो | कानपुर के बिल्हौर में लखनऊ आगरा एक्सप्रेस-वे पर बुधवार रात लगभग नौ बजे किसी वाहन को ओवरटेक करने के प्रयास में अनियंत्रित हुई कार डिवाइडर से टकरा गई। हादसे में कार में सवार युवक व उसकी तीन वर्षीय बेटी की मौत हो गई। उसकी पत्नी व बेटा गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को उपचार के लिए अस्पताल भिजवाया और मृतकों के शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा।
पश्चिम बंगाल के रहने वाले थे सभी
अरौल थाना क्षेत्र में बुधवार रात लखनऊ आगरा एक्सप्रेस वे पर आगरा से लखनऊ की तरफ जा रही एक तेज रफ्तार कार आगे चल रहे वाहन को ओवरटेक करने के प्रयास में अनियंत्रित हो गई और डिवाइडर से टकराने के बाद पलट गई। हादसे में कार चला रहे पश्चिम बंगाल के वर्धमान जिले के पनानगर में पानागढ़ बाजार निवासी 35 वर्षीय गुरलीन सिंह पुत्र जितेन्द्र सिंह उनकी 33 वर्षीय पत्नी राजपाल, 5 वर्षीय बेटा अरलीन व 3 वर्षीय बेटी असनूर गंभीर रूप से घायल हो गए।
इलाज के दौरान पिता-बेटी की मौत
सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौके पर पहुंची हाईवे एंबुलेंस से सभी घायलों को उपचार के लिए बिल्हौर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भिजवाया। जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद गुरलीन और उनकी बेटी असनूर को मृत घोषित कर दिया। उनकी पत्नी व बेटे को प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर हालत में कानपुर हैलट अस्पताल के लिए रेफर कर दिया।
थाना प्रभारी अखिलेश कुमार के अनुसार परिजनों को फोन कॉल कर घटना की सूचना दे दी गई है। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मृतक पिता पुत्री के शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है।