
राजस्थान के सिरोही जिले से एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है। जहां नदी की तेज धार के बीच पार करता हुए एक ट्रैक्टर तेज बहाव में बह गया। घटना बरलूट थाना क्षेत्र के गोल गांव में नदी के पास की है। गनीमत यह रही कि ट्रैक्टर चालक और उसका साथी अपनी जान बचाने में सफल रहे।
जानकारी के अनुसार ट्रैक्टर चालक अजमेर डिपो से रवाना होकर भीनमाल की ओर जा रहा था। इस दौरान तेज बारिश के चलते गोल गांव के पास नदी के तेज बहाव के बीच ट्रैक्टर चालक पार करने के लिए बहाव के बीच उतर गया। इस बीच देखते ही देखते ट्रैक्टर तेज बहाव में रपट के दूसरी तरफ जाकर पलट गया। इस दौरान चालक व उसके साथ तुरंत नदी में कूदकर अपनी जान बचाया। मौके पर किसी ने इस घटना का वीडियो बनाकर वायरल कर दिया।
बरसात में खुले नाले में डूबा युवक, मौत
जोधपुर में गुरुवार को तेज बारिश के दौरान एयरपोर्ट रोड पर खुले नाले में गिरे शेरगढ़ क्षेत्र के सुवालिया गांव निवासी कोचिंग छात्र तगाराम की मौत हो गई। वह पैदल जा रहा था। पानी भरा होने से खुले नाले का पता नहीं चल पाया और गिर गया।
मानसून ने दी दस्तक, नदी-नाले उफान पर
गौरतलब है कि राजस्थान के दक्षिण-पूर्वी हिस्सों के बाद गुरुवार को पश्चिमी हिस्से में भी मानसून ने दस्तक दे दी है। प्रदेश में सक्रिय मानसून तीन दिन में 15 से अधिक जिलों को कवर कर चुका है। इन जिलों में मध्यम से भारी बारिश का दौर शुरू हो चुका है। गुरुवार को मानसून जयपुर पहुंचा। कोटा, झालावाड़, बूंदी जिले में झमाझम बारिश के बाद नाले उफन गए। नमाना नदी के एनीकट पर चादर चली। धौलपुर, अजमेर, भरतपुर में भी बारिश से नदी नाले बह निकले। 29 जून से 2 जुलाई के दौरान जयपुर-भरतपुर संभाग में भारी से अतिभारी बारिश होने के आसार हैं।