
Rajasthan News : भीलवाड़ा। राजस्थान में भीलवाडा जिले के आसींद कस्बे के कीड़ीमाल चौराहे पर एक होटल में भीषण आग लग गई जिससे होटल का एक कर्मचारी झुलस गया, जबकि कम से कम तीन मोटरसाइकिल और होटल भी जल कर राख हो गए। प्राप्त जानकारी के अनुसार कीड़ी माल चौराहे पर हरफुल सुथार की होटल में मंगलवार सुबह अचानक देखते-देखते भीषण आग लग गई, आग लगने से हाईवे मार्ग भी जाम हो गया और सड़क के दोनों और बड़ी संख्या में वाहनों का जमावड़ा लग गया। वहीं, होटल में कार्यरत यूनुस नामक एक कर्मचारी झुलस गया।
होटल के बाहर खड़ी तीन बाइक भी आग की चपेट में आकर राख हो गई। वैसे तो आग लगने के कारण अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है, लेकिन माना जा रहा है कि होटल परिसर में बायोगैस के कुछ ड्रम रखे हुए थे, जिनमें यह आग लगी है। जिसके बाद आग ने विकराल रूप ले लिया। आग की सूचना मिलने पर करेड़ा थाना पुलिस मौके और पहुंची वहीं तीन दमकल वाहन भी आग पर काबू पाने के लिए जुटे हुए हैं। आग से लाखों रुपए्र का नुकसान हुआ है।