Friday, April 4, 2025
Homeब्रेकिंग न्यूजछत्तीसगढ़ : पत्रकार को जान से मारने की धमकी, स्पीड पोस्ट से...

छत्तीसगढ़ : पत्रकार को जान से मारने की धमकी, स्पीड पोस्ट से आया पत्र, लिखा- पत्रकारिता छोड़ दे या मरने के लिए तैयार हो जाओ

छत्तीसगढ़ में नारायणपुर जिले के इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के एक पत्रकार को स्पीड पोस्ट के माध्यम से जान से मारने की धमकी मिली है। पत्रकार के पास जो धमकी भरा पत्र पहुंचा है, उसमें लिखा है कि मरने के लिए तैयार हो जा, ज्यादा समय नहीं है तेरे पास, या फिर पत्रकारिता छोड़ दे।

दरअसल, पत्रकार रवि साहू ने दैनिक भास्कर से बातचीत में बताया कि, 6 अप्रैल की सुबह 11 बजे उसके घर पोस्टमैन एक लिफाफा लेकर आया। प्रेषक में किसी मो. इस्माइल का नाम लिखा हुआ था। जब लिफाफा खोलकर देखा तो उसमें सफेद कागज में नीली स्याही से धमकी लिखा था।

SP से की शिकायत

रवि ने बताया कि, उसकी किसी से कोई दुश्मनी नहीं है। वह किसी मोहम्मद इस्माइल को नहीं जानता है। यह लेटर मिलने के बाद SP को लिखित में आवेदन दिया है। साथ ही चुनाव का समय है, ऐसे में कवरेज करने जाना है। इस लेटर के बाद से जान का खतरा बना हुआ है। फिलहाल पुलिस इस मामले की जांच कर रही है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!