Friday, April 4, 2025
Homeकृषी किसानइस खेती ने बदली किसान की किस्मत, बाजारों में तेजी से बढ़...

इस खेती ने बदली किसान की किस्मत, बाजारों में तेजी से बढ़ रही मांग

बदलते समय के साथ खेती किसानी में भी बदलाव आ रहा है. लोग अपनी परंपरागत खेती छोड़ बागवानी की खेती कर रहे हैं. जिससे वह कम लागत में अधिक मुनाफा कमा रहे हैं. इसी कड़ी में रायबरेली जनपद के कस्बा शिवगढ़ के रहने वाले किसान बाबू लाल मौर्या भी परंपरागत खेती के इतर बागवानी की खेती यानी खीरे की खेती कर रहे हैं. जिससे वह कम लागत में अधिक मुनाफा भी कमा रहे हैं.

दरअसल बाबूलाल मौर्य अपनी लगभग 1 एकड़ जमीन पर बीते 5 वर्षों से खीरे की खेती कर रहे हैं. उनके मुताबिक इस खेती में परंपरागत खेती से ज्यादा मुनाफा है और बाजारों में इसकी मांग भी अधिक रहती है. खासकर गर्मियों के मौसम में बाजारों में इसकी मांग बढ़ जाती है. मांग बढ़ने के कारण अच्छे दामों में इसकी बिक्री हो जाती है, जिससे अच्छी कमाई भी हो जाती है.

गर्मियों के मौसम में बढ़ जाती है मांग
किसान बाबूलाल मौर्य बताते हैं कि खीरा हमारे स्वास्थ्य के लिए भी बेहद फायदेमंद माना जाता है. इसीलिए गर्मियों के मौसम में लोग खाने के साथ सलाद के रूप में प्रयोग करते हैं, तो कुछ लोग यूं ही इसका सेवन करते हैं. इसीलिए गर्मियों के मौसम में बाजारों में इसकी मांग बढ़ जाती है. बाजारों में मांग बढ़ने के कारण खीरा 40 रुपए से लेकर 50 रुपए प्रतिकिलो की दर से आसानी से बिक जाता है.

कम लागत में अधिक मुनाफा
खीरे की खेती में एक एकड़ में लगभग 40 से 50 हजार रुपए की लागत आती है, तो वहीं लागत के सापेक्ष दो से ढाई लाख सीजन में कमाई हो जाती है. बाबूलाल बताते हैं कि खेतों में तैयार फसल को वह रायबरेली सहित लखनऊ के बाजारों में बिक्री के लिए भेजते हैं, जहां उन्हें अच्छे दाम मिल जाते हैं. वह बताते हैं कि अन्य फसलों की तुलना में खीरा की खेती हमारे लिए ज्यादा मुनाफे वाली है, क्योंकि इसमें कम लागत में अधिक मुनाफा कमाया जा सकता है.

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!