Friday, April 4, 2025
Homeराज्यउत्तर प्रदेशहरदोई हादसा: बरेली से गोरखपुर जा रही बारातियों की गाड़ी ट्रक से...

हरदोई हादसा: बरेली से गोरखपुर जा रही बारातियों की गाड़ी ट्रक से टकराई, दो की मृत्यु, 5 ज़खमी

बरेली से गोरखपुर जा रही थी बारात, पिहानी के डेल पण्डरवा के पास ड्राइवर को झपकी आने से हुआ हादसा

हरदोई: बरेली से गोरखपुर जा रही बारात में शामिल एक ईको गाड़ी शनिवार सुबह जिले के पिहानी इलाके में डेल पण्डरवा के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गई। इस हादसे में ड्राइवर समेत दो लोगों की मौत हो गई, जबकि पांच बाराती घायल हो गए। बताया जा रहा है कि ये हादसा ड्राइवर को झपकी आने के चलते हुआ है। 

मिली जानकारी के अनुसार शुक्रवार को बरेली जिले के चौबारी से एक बारात गोरखपुर जा रही थी। दूल्हे के घर वाले और करीबी रिश्तेदार ईको गाड़ी से जा रहे थे। शनिवार की सुबह गाड़ी पिहानी कोतवाली के डेल पण्डरवा के पास पहुंची, उसी दौरान ड्राइवर 32 वर्षीय वीरपाल निवासी हदसा थाना मिसौली जिला बदायूं को झपकी आ गई और उसने ब्रेक लगाया। इस दौरान पीछे से आ रहे ट्रक ने गाड़ी में टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि ईको गाड़ी सामने खड़े दूसरे ट्रक में जा घुसी। हादसे में घायल हुए ड्राइवर वीरपाल और आगे बैठे 35 वर्षीय सूरज सिंह पुत्र रामकुमार सिंह निवासी चित्तौरा कुंड, फतेहपुर जिला संभल की हालत देख कर बारातियों में चीख-पुकार मच गई। दुर्घटना के बाद पहुंची पुलिस ने सारे बारातियों को सीएचसी पिहानी पहुंचाया, जहां ड्राइवर वीरपाल की मौत हो गई। जबकि सूरज सिंह को मेडिकल कालेज के लिए रिफर कर दिया गया, लेकिन वहां पहुंचने से पहले उसकी भी मौत हो गई। हादसे में घायल होने वालों में हदसा मिसौली जिला बदायूं निवासी वीरेश सिंह, चौबारी बरेली के प्रेम सिंह, विक्रम सिंह और ध्रुव सिंह के अलावा महेश पुरा बरेली निवासी प्रेम पाल शामिल हैं। पुलिस हादसे की जांच कर रही है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!