Friday, April 4, 2025
Homeराज्यउत्तर प्रदेशशिवराजपुर के दुर्गापुर का लाल हुआ बलिदान...

शिवराजपुर के दुर्गापुर का लाल हुआ बलिदान…

कुछ देर पहले ही गई थी पिता से बात, जनवरी महीने में आना था अपने घर जल्द ही लेने वाला था स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति

स्वराज इंडिया संवाददाता,बिल्हौर। जम्मू-कश्मीर के बांदीपोरा जिले के सिरी इलाके में सेना का वाहन खाई में गिरने से शिवराजपुर के दुर्गापुर निवासी लांस हवलदार पवन यादव शहीद हो गए। शहीद की खबर मिलते ही पूरे गांव में मातम पसर गया। रविवार की रात तक शहीद जवान का पार्थिव शरीर गांव पहुंचने की उम्मीद है।
जानकारी के मुताबिक तमिलनाडु की आरआरटीए 155 बटालियन में तैनात दुर्गापुर के 35 वर्षीय लांस हवलदार पवन यादव तीन भाइयों में सबसे बड़े थे। पवन ने छह माह पहले ही जम्मू कश्मीर में ड्यूटी ज्वाइन की थी। पवन के पिता सत्येंद्र यादव खेती करते हैं। जबकि भाई पारस व नीलू सेना में भर्ती की तैयारी कर रहे हैं। भाई पारस के मुताबिक शनिवार दोपहर हुए हादसे की खबर उनको सेना मुख्यालय से देर शाम तक मिली। पवन के शहीद होने की खबर मिलते ही परिजन सुध बुध खो बैठे।

सेना का वाहन खाई में गिरने से हुआ हादसा

बिल्हौर। ग्राम प्रधान रिशांत पाल ने बताया कि रविवार तक शव आने की सूचना मिल रही है। वहीं प्रयागराज में रह रहीं पवन की पत्नी और बच्चे रात तक गांव आएंगे। उन्होंने बताया कि दुर्गापुर में पवन के परिवार को उसके जनवरी में आने का इंतजार था लेकिन पवन के शहीद होने की खबर आई। जिससे मां गोमती देवी का रो-रोकर बुरा हाल है। वह बेटे के हादसे में शहीद होने की बात मानने के लिए तैयार नहीं है। पिता सत्येंद्र ने बताया कि पवन नवंबर में घर आया था और तीन दिसंबर को ड्यूटी पर लौट गया। उसने कुछ महीनों बाद स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति लेने की बात कही थी। उसने जनवरी में घर आने की बात कही थी लेकिन उसके बलिदान होने की खबर आई।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!