
- रिज़वान कुरैशी, स्वराज इंडिया ब्यूरो।
बिल्हौर(कानपुर)। मकनपुर मेले में घोड़ा, खच्चर, भैंस, गदहा, बकरी, गाय आदि पशुओं की खरीद-बिक्री शुरू हो गई है। इसके अलावा पशुओं से जुड़े सामान व किसानों के उपयोग वाली वस्तुओं की दुकानें सज गई हैं। जबकि हजरत बदीउद्दीन जिंदाशाह मदार की दरगाह पर बड़ी संख्या में जायरीनों द्वारा चादरपोशी और रश्म अदायगी का सिलसिला जारी है।

फोटो: जिन्दाशाह मदार की पवित्र दरगाह
शुक्रवार को मेले के तीसरे दिन बड़ी संख्या में पशु क्रेता- विक्रेता उमड़े। मेले में 60 हजार से लेकर 75 लाख तक के घोड़े मौजूद हैं। मेले में सर्वाधिक कीमत का सम्राट घोड़ा आकर्षण का केंद्र बना हुआ है। कन्नौज के मदपुरा गांव से आए घोड़ा व्यापारी सर्वदा पंडित का बिल्कुल सफेद रंग का सम्राट घोड़ा मेले में आकर्षण का केंद्र बना हुआ हैं। घोड़ा मालिक ने बताया कि घोड़ा की उम्र महज 22 माह है। घोड़े के शरीर पर तिल के बराबर भी कोई दाग नहीं है। बताया कि राजस्थान से आए एक सेठ ने 25 लाख रूपये तक लगा दिए हैं। व
हीं एक 40 लीटर दूध देने वाली गाय भी आकर्षण का केंद्र बनी हुई है। बिक्री करने आए गाय व्यापारी नन्हे यादव ने बताया कि रानी गाय 40 लीटर दूध देती है। जिसकी कीमत डेढ़ लाख रूपए है। उन्होंने बताया कि अभी तक आठ गाय की बिक्री हो चुकी है। बता दें कि कई जनपदों से पशु व्यापारी पशु खरीद बिक्री के लिए पहुंच रहे हैं। किसान और क्षेत्र के आसपास के लोग गाय, बकरी और भैंस की खरीद फरोख्त के लिए आ रहे हैं।

फोटो: मेले में बिक्री के लिए आए कई नस्ल के घोड़े
उधर मेला कमेटी सदस्य एवं ग्राम प्रधान मजाहिर हुसैन जाफरी ने बताया कि बसंत पंचमी के मौके पर मेला अपने शबाब पर होगा। बताया कि मेले पर आने वाली भीड़ को देखते हुए उनके ठहरने की उचित व्यवस्था कराई जा रही है।