Friday, April 4, 2025
Homeराज्यउत्तर प्रदेशकानपुर : लोकसभा चुनाव में ओल्ड पेंशन स्कीम का मुददा रहेगा गर्म

कानपुर : लोकसभा चुनाव में ओल्ड पेंशन स्कीम का मुददा रहेगा गर्म

-राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के जिला अध्यक्ष और केंद्रीयत औद्योगिक विकास प्राधिकरण कर्मचारी संयुक्त संघ के प्रांतीय अध्यक्ष की हुई वार्ता

-राज्य कर्मचारी पुरानी पेंशन बहाली को लेकर उठा चुके हैं मांग

विशेष संवाददाता, स्वराज इंडिया
कानपुर।
राज्य कर्मचारी लगातार पुरानी पेंशन स्कीम(ओपीएस) की बहाली की मांग कर रहे हैं लेकिन राज्य और केंद्र सरकार इस मुददे पर चुप्पी साधे हैं। वहीं, इस लोकसभा चुनाव में भी ओपीसी का मुददा गर्म रहेगा। कर्मचारी नेता, लंबित मांगों को लेकर पार्टियों पर दबाव बनाने का प्रयास करेंगे कि अपने एजेडे में ओपीसी को शामिल करें।
मंगलवार को यूपीसीडा लखनपुर में राज्यकर्मचारी संयुक्त परिषद के जिला अध्यक्ष राजा भरत अवस्थी और केंद्रीय औद्योगिक विकास प्राधिकरण कर्मचारी संघ के प्रांतीय अध्यक्ष स्वराज श्रीवास्तव ने संयुक्त रूप से संघ कार्यालय में भेंट की। दोनों कर्मचारी नेताओं ने लंबित मांगों को लेकर विचार विमर्श किया। इस दौरान तय हुआ है कि केंद्रीय औद्योगिक विकास प्राधिकरण कर्मचारी संघ अब राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद से जुडेगा। इससे यूपीसीडा सहित अन्य औद्योगिक विकास प्राधिकरणों के कर्मियों की आवाज और तेजी के साथ बुलंद हो सकेगी। क्यों कि राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद यूपी का सबसे बडा कर्मचारी संघ है। इस दौरान संघ के प्रांतीय अध्यक्ष स्वराज श्रीवास्तव ने जिलाध्यक्ष राजाभरत अवस्थी को रामदरबार का चिन्ह भेंट किया। इस दौरान महामंत्री अरशद हलीम, मंत्री देवेंद्र पांडेय सहित अन्य कर्मचारी पदाधिकारी मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!