Friday, April 4, 2025
Homeअयोध्यायूपी विधानसभा में गूंजा कानपुर में गंगा में गिर रहे नालों का...

यूपी विधानसभा में गूंजा कानपुर में गंगा में गिर रहे नालों का मुददा

सपा विधायक अमिताभ बाजपेई ने सीसामउ नाला के गंगा नदी में गिरने सहित कई मुददों पर योगी सरकार को घेरा

विधायक ने कहा कि गंगा में गिरने वाले जहरीले नाले साबित कर रहे हैं कि सरकार द्वारा सिर्फ छलावा हो रहा है

स्वराज इंडिया ने महाकुंभ से पहले गंगा की बदाहली का मुददा उठाया है

मुख्य संवाददाता स्वराज इंडिया
कानपुर।

कानपुर में गंगा नदी में जा रहे सीवरेज नालों की हकीकत रिपोर्ट “स्वराज इंडिया” के द्वारा उठाया गया। महाकुंभ से एक माह पूर्व शुरू किए गए गंगा नदी के ग्राउंड जीरो के आपरेशन में खुलासा हुआ था कि नमामि गंगा योजनो से करोडों रूप्ए खर्च कर टेप किए गए नाला झरने की तरह से गिरने का मामला सामने आया। इस मुददे पर कानपुर के कददावर सपा विधायक अमिताभ बाजपेई ने नाला सफाई और टेपिंग का मुददा विधानसभा में उठाया। श्री बाजपेई ने सरकार को घेरते हुए कहा कि महाकुभ से पहले गंगा नदी में जा रहे जहरीले नाले किसी से छिपे नहीं है। सीसामउ नाला, परमिया नाला ओवरफलो होकर गंगा में गिरकर गंदा कर रहे हैं। अधिकारी सिर्फ खानापूर्ति में लगेे हुए हैं। जिस सीसामउ नाले को सेल्फी प्वाइंट बनाया गया था उसका गंगा में गिरना चिंता का विषय है। सेल्फ प्वांइट के चारो ओर गंदगी पसरी है।

उन्होने कहा कि बरसात के समय सीवर के ढक्कन हवा उडते हैं और भयंकर रूप से फव्वारा बनकर पानी बहता है जिससे जनहानि की संभावना बनी रहती है। गंगा में एसटीपी संचालन नाम पर छलावा किया जा रहा है, काला पानी सीधे गंगा में जा रहा है। एसटीपी चलते नहीं है ओर उसके बदले हर माह करोडों रूप्यों का भुगतान एंजेसियों को किया जा रहा है। यह एक बडा घोटाला भी हो सकता है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!