-यूपीएससी परीक्षा पास करने का है सपना, बोली जो अफसर बनते हैं वे भी होते हैं इंसान ही
बिल्हौर। बिरिहाना गाँव की भावना राठौर ने अन्नपूर्णा पब्लिक स्कूल खजुरी से पढ़ाई करके इंटरमीडिएट परीक्षा में 87.6 फीसदी अंक हासिल करके अपने घर- परिवार का सिर गर्व से ऊंचा कर दिया है। भावना के पिता विजय कुमार उर्फ ध्रुव की गाँव में ही सड़क किनारे छोटी सी दर्जी की दुकान है। वह कपडों की सिलाई करके अपने परिवार का पेट पालते हैं। ध्रुव बताते हैं कि उनकी दो बेटियां भावना और दीक्षा हैं। जिनमें भावना शुरू से ही होनहार रही है। उसके टीचर शुरू से ही उसकी तारीफ करते रहे हैं। इंटरमीडिएट परीक्षा परिणाम से उन्हें काफी उम्मीद थी। जिसमें बेटी ने 87.6 फीसदी अंक हासिल करके खुद को साबित कर दिया है। हालांकि उसे अंग्रेजी में अपेक्षा से काफी कम अंक मिले हैं लेकिन फिर भी वह निराश नहीं है। उसके हौसले बुलंद हैं। भावना कहती है कि उसके जीवन का सपना सिविल सेवा परीक्षा परीक्षा पास करके देश की सेवा करना है। जब उससे सवाल किया गया कि पिता की सीमित आमदनी के बीच इतना बड़ा लक्ष्य कैसे हासिल करोगी तो उसने कहा कि जो लोग आईएएस-आईपीएस परीक्षा पास करते हैं वो भी इंसान ही होते हैं। मैंने भी कुछ बड़ा करने का सपना देखा है। जिसे पूरा करने के लिए सारे प्रयास करूँगी।