आईपीएल 2024 के आठवें मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद ने मुंबई इंडियंस को 31 रन से हरा दिया. यह मैच हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला गया.
आईपीएल के आठवें मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद का मुकाबला मुंबई इंडियंस से हो रहा है. यह मैच हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जा रहा है. आईपीएल के मौजूदा सीजन में दोनों टीमों को एक भी जीत नहीं मिली है. सनराइजर्स को कोलकाता नाइटराइडर्स के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था. वहीं, मुंबई को गुजरात टाइंटस ने हराया था. इस सीजन में अब तक मेजबान टीम एक भी मैच नहीं हारी है. ऐसे में रिकॉर्ड सनराइजर्स के पक्ष में हैं. मुंबई इंडियंस के कप्तान हार्दिक पांड्या ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है. सनराइजर्स ने 20 ओवर में 3 विकेट पर 277 रन बनाए. यह आईपीएल इतिहास का सबसे बड़ा स्कोर है. मुंबई को 278 रन का टारगेट मिला है.