दिल्ली स्वराज इंडिया…
महिला दिवस पर सुधा मूर्ति को राज्यसभा के लिए मनोनीत किया गया. पीएम मोदी ने सुधा मूर्ति को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर शुभकामनाएं दीं. पीएम मोदी ने लिखा, “खुशी है कि भारत की राष्ट्रपति ने सुधा मूर्ति जी को राज्यसभा के लिए मनोनीत किया है… सामाजिक कार्य, परोपकार और शिक्षा सहित विविध क्षेत्रों में सुधा जी का योगदान अतुलनीय और प्रेरणादायक रहा है.”
‘महिलाओं की ताकत और क्षमता का उदाहरण’
पीएम मोदी ने कहा, “राज्यसभा में उनकी उपस्थिति हमारी ‘नारी शक्ति’ का एक शक्तिशाली प्रमाण है, जो हमारे देश की नियति को आकार देने में महिलाओं की ताकत और क्षमता का उदाहरण है… उनके सफल संसदीय कार्यकाल की कामना करता हूं.” बता दें कि सुधा मूर्ति लेखिका, Philanthropist और The Murty Trust की चेयरपर्सन हैं.
बता दें कि शुक्रवार को ही केंद्र सरकार ने लोगों को बड़ी राहत देते हुए एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में छूट दी. इस संबंध में PM मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर लिखा, ‘महिला दिवस के अवसर पर आज हमने एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में 100 रुपये की छूट का बड़ा फैसला किया … इससे नारी शक्ति का जीवन आसान होने के साथ ही करोड़ों परिवारों का आर्थिक बोझ भी कम होगा, यह कदम पर्यावरण संरक्षण में भी मददगार बनेगा, जिससे पूरे परिवार का स्वास्थ्य भी बेहतर रहेगा.’