
शोभित शुक्ला। बाराबंकी सदर तहसील में तैनात एक लेखपाल को डीएम आवास के सामने एक निजी होटल पर एंटी करप्शन टीम ने घूस लेते गिरफ्तार कर लिया। अचानक एंटी करप्शन द्वारा की गई इस छापेमारी से मौके पर हड़कंप की स्थिति हो गई। जिसके बाद नगर कोतवाल की उपस्थिति में एंटी करप्शन टीम घूसखोर लेखपाल को अपने साथ लेकर चली गई। बता दें मंगलवार दोपहर जिलाधिकारी आवास के सामने साईं होटल पर नवाबगंज तहसील के भयारा गांव में तैनात लेखपाल को एंटी करप्शन टीम ने 5 हजार रुपये रिश्वत लेते गिरफ्तार कर लिया। लेखपाल पर आरोप है कि वह एक पीड़ित से काम करने के लिए 5 हजार की रिश्वत की मांग कर रहा था। जिसे देने के लिए पीड़ित साईं होटल पर गया हुआ था। यहां घूस देने के दौरान अचानक पहुंची एंटी करप्शन टीम ने लेखपाल को गिरफ्तार कर लिया। जिससे मौके पर अपरा-तफरी का माहौल हो गया। जानकारी के मुताबिक एंटी करप्शन टीम आरोपी लेखपाल मनोज कुमार सिंह को गिरफ्तार कर अपने साथ लेकर गई है। जिसके संबंध में प्रभारी निरीक्षक नगर कोतवाली अजय कुमार त्रिपाठी ने बताया कि आरोपी लेखपाल मनोज सिंह को एंटी करप्शन टीम गिरफ्तार कर अपने साथ लेकर गई है। एंटी करप्शन टीम ने आरोपी लेखपाल के पास 5 हजार रुपये बरामद किए है।