Friday, April 4, 2025
Homestock marketstock market में आज भी आएगी तूफानी तेजी! जानें एक्सपर्ट्स की राय

stock market में आज भी आएगी तूफानी तेजी! जानें एक्सपर्ट्स की राय

शेयर बाजार पर परिणाम दिन: सोमवार 3 जून को घरेलू शेयर बाजारों में जबरदस्त कारोबारी सेशन देखने को मिला। लोकसभा चुनाव नतीजों के पहले सेंसेक्स (Sensex), निफ्टी (Nifty) और बैंक निफ्टी नए रिकॉर्ड हाई पर बंद हुए।

Stock Market on Results day: सोमवार 3 जून को घरेलू शेयर बाजारों में जबरदस्त कारोबारी सेशन देखने को मिला। लोकसभा चुनाव नतीजों के पहले सेंसेक्स, निफ्टी और बैंक निफ्टी नए रिकॉर्ड हाई पर बंद हुए। बाजार में दिनभर रैली देखने को मिली। सेंसेक्स (Sensex) पहली बार 76,400 के ऊपर बंद हुआ। बैंक निफ्टी (Nifty) 51,000 के करीब बंद हुआ। निफ्टी ने 23,338 का नया रिकॉर्ड बना, तो ​सेंसेक्स 76,738 का नया रिकॉर्ड बनाया। निफ्टी बैंक ने 51,133 का रिकॉर्ड स्तर छुआ। निफ्टी 733 अंक चढ़कर 23,263  पर बंद हुआ। सेंसेक्स 2507 अंक चढ़कर 76,468 पर बंद हुआ और निफ्टी बैंक 1996 अंक चढ़कर 50,979 पर बंद हुआ।

नोमुरा इंडिया (Nomura India) ने बताया कि हमें लगता है कि पिछले रुझानों का अनुमान लगाना और Exit Poll के मुकाबले NDA की सीटों में बड़ी वृद्धि का सुझाव देना जल्दबाजी होगा, फिर भी सभी एग्जिट पोल में सर्वसम्मति को देखते हुए, हमें लगता है कि स्थिर एनडीए सरकार का गठन सबसे संभावित परिणाम हो सकता है।

इसके अलावा इलारा सिक्योरिटीज (Elara Securities) ने कहा कि साक्ष्य बताते हैं कि चुनावी साल इक्विटी मार्केट के लिए सकारात्मक होते हैं। बीते 4 चुनावी सालों में से प्रत्येक में Nifty50 ने औसतन 32 प्रतिशत का रिटर्न दिया है। इसमें चुनाव के बाद के रिटर्न का महत्वपूर्ण योगदान है। 

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!