UP के प्रयागराज जिले के एक निजी स्कूल की बस सुबह घर से बच्चों को लेकर स्कूल जा रही थी। तभी अचानक रास्ते में स्टेयरिंग फेल हो जाने से बस अनियंत्रित होकर खेत में चली गई।

प्रयागराज। प्रयागराज के उतरांव थाना क्षेत्र के खोदायपुर गांव के समीप गुरूवार सुबह स्कूली बच्चों से भरी बस की स्टेयरिंग फेल होने से बस अनियंत्रित हो गई। चालक बस को नियंत्रित करता इससे पहले बस खेत में चली गई। गलीमत रही की नीचे उतरते ही बस नहीं पलटी। जिससे सभी बच्चे सुरक्षित थे। हुए हादसे की जानकारी जैसे ही अभिभावकों को हुई तो वह फौरन मौके पर पहुंचे। विद्यालय प्रबंधन द्वारा दूसरी बस भेज कर बच्चों को स्कूल लाया गया। गुरुवार सुबह बाबूगंज, आटा, चिरौड़ा गांव से 20 बच्चों को लेकर लेकिन एक निजी स्कूल की बस पटेल नगर झूसी के लिए रवाना हुई। तभी खोदायपुर गांव के समीप अचानक स्टेयरिंग फेल हो गई। इससे चालक से बस अनियंत्रित हो गई। बच्चे चिल्लाने लगे इसी बीच अचानक बस बंद हो गई। लेकिन तब तक बस सड़क किनारे खेत में जा चुकी थी। चालक ने जैसे तैसे उसमें सवार बच्चों को नीचे उतारा। उतराने पर देखा गया सभी बच्चे सुरक्षित थे।