-यूपी सरकार में मंत्री राकेश सचान को माफिया, गुंडा तक कह डाला
-सोशल मीडिया में वायरल वीडियो से समर्थकों में नाराजगी – रनियां में खनन रूकवाने पहुंचे थे पूर्व सांसद और उनकी राज्यमंत्री पत्नी प्रतिभा शुक्ला
संवाददाता, स्वराज इंडिया
कानपुर देहात।
योगी सरकार में राज्यमंत्री प्रतिभा शुक्ला के पति पूर्व सांसद अनिल शुक्ला वारसी के विवादित बोल एक बार फिर सोशल मीडिया में सुर्खियां बने हुए हैं। शुक्रवार को वायरल हुए एक वीडियो में अनिल शुक्ला वारसी कैबिनेट मंत्री राकेश सचान को माफिया और गुंडागर्दी करने वाला कहकर संबोधित करते दिख रहे हैं। इसको लेकर तरह तरह की प्रतिक्रियाएं चल रही हैं।
यह वीडियो अकबरपुर तहसील क्षेत्र के रनियां थाना क्षेत्र का बताया जा रहा है। इनपुट के मुताबिक क्षेत्र के सिउराभावन गांव में मिटटी का खनन चल रहा था। स्थानीय प्रधान और गांव वालों की सूचना पवर राज्यमंत्री प्रतिभा शुक्ला के साथ पूर्व सांसद अनिल शुक्ला वारसी मौके पर पहुंचे। यहां पर पुलिस विभाग के अधिकारियों को बुलाकर खनन बंद कराया। इस दौरान वायरल वीडियो में अनिल शुक्ला वारसी कह रहे हैं खनन करते हुए एक युवक पकडा गया है वह अपने को राकेश सचान भांजा बता रहा है, हमने मुख्यमंत्री कार्यालय में नोट करा दिया है कि राकेश सचान गुंडा गर्दी कर रहा है। माइनिंग नाॅट अलाउट इन नाइट,,,उन्होने डीएम पर भी आरोप लगाया है कि गांवों में जब ग्रामीण नाराज हैं तो खनन के गलत परमीशन जारी किए जा रहे हैं। वीडियो में पूर्व सांसद के साथ प्रतिभा शुक्ला भी खडी हैं और पुलिस की महिला अधिकारी भी नजर आ रही हैं। सोशल मीडिया में वीडियो खूब वायरल हो रहा है।
खनन करने वालों पर रनियां में एफआईआर दर्ज
रनियां के करबक निवासी ग्राम प्रधान ओमप्रकाश पुत्र स्व0 रामनारायन ने एफआईआर दर्ज कराई है कि उनकी पंचायत के मजरा सिउराभावन गांव में लगतार खनन किया जा रहा है। मौके पर गए तो सरल प्रताप सिंह पुत्र बृजमोहन सिंह निवासी रनियां, जय कुमार सचान निवासी पुखरायां, रामजी निवासी पैराजोर, रोहित निवासी रनियां सुधीर अग्रवाल सहित करीब 20 अज्ञात लोग स्कार्पियो सहित अन्य गाडियों से मौजूद थे और खनन करने के लिए जेसीबी और कई डंफर खडे थे। जब ग्राम प्रधान के साथ गांव वालों ने विरोध किया तो गाली गालौज और फायरिंग करने लगे और गाडी से कुचलने का प्रयास किया। स्थानीय पुलिस को सूचना दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने सरल प्रताप सिंह, जय कुमार सचान, रामजी सहित अन्य लोग पकड लिए गए। इनपर गंभीर धारााओ में मुकदमा दर्ज किया गया।
कानपुर देहात में चल रहा बेलगाम खनन
जिले में खनन और परिवहन बेलगाम ढंग से चल रहा है। बीते दिनों ’स्वराज इंडिया’ ने कई खबरों से अकबरपुर और भोगनीपुर क्षेत्र में खनन को लेकर खबरें प्रकाशित की थी। इसमें प्रशासनिक अधिकारियों की मिलीभगत प्रतीत हुई थी। स्थानीय पुलिस भी कार्रवाई के नाम पर खानापूरी करते हुए दिखती है।