Friday, April 4, 2025
Homeब्रेकिंग न्यूजKanpur News: सपा विधायक इरफान सोलंकी की बढ़ने वाली हैं मुश्किलें, फर्जी...

Kanpur News: सपा विधायक इरफान सोलंकी की बढ़ने वाली हैं मुश्किलें, फर्जी आधार कार्ड से

Kanpur News: सपा विधायक इरफान सोलंकी की बढ़ने वाली हैं मुश्किलें, फर्जी आधार कार्ड से

समाजवादी पार्टी के कानपुर के विधायक इरफान सोलंकी की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं. सोलंकी पहले से ही महाराजगंज जेल में सजा काट रहे हैं और उनके खिलाफ गंभीर मामलों में मुकदमे भी दर्ज हैं, ऐसे में सपा विधायक इरफान सोलंकी पर एक और आरोप न्यायालय में तय हो गया है. जिसमें फर्जी आधार कार्ड के माध्यम से कानपुर से मुंबई का सफर हवाई जहाज से करने का मुकदमा इरफान पर दर्ज किया गया था जिसमें आरोप तय हो गए हैं और 6 लोगों के साथ सपा विधायक इरफान सोलंकी इस आरोप में आरोपी बनाए गए हैं. 

सपा विधायक इरफान सोलंकी के जेल से बाहर आने की उम्मीदें कम होती नजर आ रही है. सपा विधायक पर लगातार मुकदमों की बढ़ती संख्या भारी पड़ रही है. सपा विधायक पहले से ही गंभीर मामलों में महाराजगंज जेल मे बंद है, उसके बाद अब समाजवादी पार्टी के विधायक इरफान सोलंकी पर एक और मामले में आरोप तय हो गया है जिसको लेकर कानपुर कोर्ट में पुलिस ने आरोप पत्र दाखिल किया है. न्यायालय ने इस मामले में अपने समकक्ष इरफान सोलंकी को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से और 6 आरोपियों को साक्षात न्यायालय में हाजिर होकर इस मुकदमे में सुना है.

ये है मामला 
दरअसल कानपुर के सपा विधायक इरफान ने कुछ साल पहले कानपुर से बंबई का सफर तय किया था जिसमे उनके खिलाफ एक शिकायत दर्ज की गई थी कि उन्होंने किसी अन्य शख्स के आधार कार्ड पर अपने कुछ साथियों के संग यात्रा की थी, जिसमे पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया था. ये मुकदमा जाजमऊ थाने में दर्ज किया गया था और अब पुलिस ने न्यायलय के समक्ष आरोप पत्र दाखिल किया है.

इस मुकदमे को लेकर न्यायालय ने इरफान सोलंकी सहित उनके 6 सहियोगियों  को न्यायालय में उपस्थित होने के लिए नोटिस जारी किया था जिसमे इरफान पहले से ही अन मामलों में महराजगंज जेल में बंद है, उन्होंने न्यायालय में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से प्रस्तुत होकर अपना पक्ष रखा और उनके अन्य 6 साथी कानपुर कोर्ट में हाजिर हुए थे. अब आने वाली 18 मार्च को इस मामले में न्यायालय साक्ष्य के आधार पर कार्यवाही करेगी, 

मामले में क्या बोलें इरफान के वकील? 
वहीं इरफान के वकील शिवाकांत दीक्षित ने इस प्रकरण में बताया है कि इरफान पर आगजनी और अचार संहिता के तहत दो मुकदमे चल रहे हैं और अब इस मामले में भी पुलिस ने आरोप पत्र दाखिल किया है जिसको लेकर न्यायालय ने 18 मार्च की तारीख दी हैं जिसमे पुलिस आरोप के साक्ष्य प्रस्तुत करेगी, वहीं इरफान के वकील ने सरकार पर गंभीर आरोप लगाए है और कहा है कि उन्हे नही पता की सरकार क्यों  इरफान के मामले में ऑर्डर नही आने दे रही हैं जब न्यायालय ऑर्डर देने के लिए तैयार होता है तब सरकार के पक्ष इस मामले में कोई नया पेंच फसा देते हैं.

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!