Saturday, April 5, 2025
Homeराज्यउत्तर प्रदेशसपा विधायक अमिताभ बाजपेई को गुंडा और चोर कहने पर भिड़े सपा...

सपा विधायक अमिताभ बाजपेई को गुंडा और चोर कहने पर भिड़े सपा और भाजपा पार्षद

कानपुर नगर निगम सदन में जमकर हंगामा….

गुरुवार को फिर बुलाया जा रहा सदन

मुख्य संवाददाता स्वराज इंडिया
कानपुर।

वर्ष 2024 खत्म होने से पहले कानपुर नगर निगम में मंगलवार को सदन की बैठक आयोजित की गई। इसमें सपा विधायक नसीम सोलंकी ने नगर निगम सदन की शपथ ली। 22 प्रस्तावों को रखा गया। इसके साथ ही शहर के सभी 110 वार्डों को 20-20 लाख रुपए के विकास कार्यों की सौगात दी गई। वही चर्चा के दौरान वार्ड 62 चटाई मोहाल से बीजेपी पार्षद विकास जायसवाल ने कहा कि सपा विधायक अमिताभ बाजपेई के द्वारा दाल मंडी में पूर्व निर्मित सरकारी स्कूल में कुछ विधायक निधि खर्च करके लोकार्पण किया जा रहा है जब कि उसमें नगर निगम के द्वारा धनराशि का उपयोग किया गया है। इस दौरान पार्षद ने कहा विधायक द्वारा गुंडागर्दी करके मनमानी की जा रही है, इस बात को लेकर सदन में मौजूद सपा पार्षद कौशिक बाजपेई ने पुरजोर विरोध किया तो विधायक चोर चोर के नारे लगाकर विधायक ने हंगामा किया। इस पर कुछ समय के लिए सदन स्थगित कर दिया गया। बाद में मेयर ने कहा कि विधायक निधि और नगर निगम निधि से कराया जाए कार्य में नियमानुसार शिलापट में कार्य कराया जाए। उक्त मामले में कमेटी बनाकर रिपोर्ट दी जाएगी।

प्रवर्तन दल भंग करने की मांग उठी

भाजपा पार्षद दल के नेता नवीन पंडित ने कहा नगर निगम में गठित प्रवर्तन दल में पूर्व सैनिक गुंडागर्दी करके मनमानी करते हैं। ऐसे पूर्व सैनिकों को तत्काल प्रभाव से रिलीव कर दिया जाए। इस पर मेयर ने कहा कि कमेटी बनाकर पूरे मामले में कार्रवाई की जाएगी। वही पार्षद विकास साहू ने नगर स्वास्थ्य अधिकारी डा सीएस सिंह पर बात न सुनने और मोबाइल नंबर ब्लैक लिस्ट करने का आरोप लगाया है। इस पर उनको हटा दिया जाए।

शहर में अवैध विज्ञापन का मामला उठा

परमट से पार्षद जितेंद्र बाजपेई ने कहा कि पूरे शहर में अवैध ढंग से विज्ञापन लगा रहे हैं। इससे नगर निगम की राजस्व हानि हो रही है लेकिन क्यों करवाई नहीं होती।

उद्यान अधिकारी कृपा शंकर पांडेय को लेकर हुई हूटिंग

पार्षदों ने आरोप लगाया कि उद्यान अधिकारी कृपा शंकर पांडेय मनमानी कर रहे हैं। पार्षदगणों के फोन नहीं उठाते हैं। इस पर मेयर ने उनको डायस पर बुलाया। मेयर ने कहा कि अगर नौकरी नहीं करनी है तो आप मुक्त होकर चले जाएं, लेकिन ऐसे कैसे काम चलेगा। फोन काफी देर तक हंगामा चलता रहा। इस पर कुछ पार्षदों ने कहा कि ये हमेशा जवाब देते हैं कि दिवाकर भास्कर सब देखते हैं।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!