Friday, April 4, 2025
Homeब्रेकिंग न्यूजRajya Sabha Nomination 2024: सोनिया गांधी ने नामांकन किया दाखिल, राहुल-प्रियंका समेत...

Rajya Sabha Nomination 2024: सोनिया गांधी ने नामांकन किया दाखिल, राहुल-प्रियंका समेत कई नेता मौजूद

कांग्रेस संसदीय दल की प्रमुख सोनिया गांधी ने राजस्थान से राज्यसभा चुनाव के लिए नामांकन पत्र दाखिल कर दिया है. वह बुधवार दोपहर जयपुर स्थित विधानसभा पहुंची और अपना पर्चा दाखिल किया. इस दौरान उनके साथ राहुल गांधी और प्रियंका गांधी वाड्रा के अलावा राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा मौजूद रहे.

इससे पहले प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने सोनिया गांधी द्वारा राज्यसभा चुनाव के लिए राजस्थान को चुनने के लिए आभार जताते हुए कहा, ‘…इस फैसले से हमें ताकत मिलेगी… हम मल्लिकार्जुन खड़गे और आपके नेतृत्व में बहुत अच्छा प्रदर्शन करेंगे…हम कांग्रेस को जीत दिलाएंगे. हमारा लक्ष्य यह सुनिश्चित करना है कि राहुल गांधी देश के पीएम बनें.’

राज्यसभा चुनाव के लिए नामांकन पत्र दाखिल करने की आखिरी तारीख 15 फरवरी है. ऐसे में कांग्रेस ने इस चुनाव में बिहार से अखिलेश प्रसाद सिंह, हिमाचल प्रदेश से अभिषेक मनु सिंघवी और महाराष्ट्र से चंद्रकांत हंडोरे को उम्मीदवार बनाया है.

1999 से लगातार लोकसभा सदस्य हैं सोनिया गांधी
सोनिया गांधी 1999 से लगातार लोकसभा सदस्य हैं और वर्तमान में उत्तर प्रदेश की रायबरेली लोकसभा क्षेत्र का प्रतिनिधित्व कर रही हैं. वह अमेठी से भी लोकसभा सदस्य रह चुकी हैं. यह पहली बार होगा कि वह संसद के उच्च सदन में जाएंगी. वह पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के बाद राज्यसभा में प्रवेश करने वाली गांधी परिवार की दूसरी सदस्य होंगी. इंदिरा गांधी अगस्त, 1964 से फरवरी 1967 तक उच्च सदन की सदस्य थीं.

सोनिया की जगह प्रियंका लड़ सकती हैं अमेरिका 
राज्यसभा जाने की स्थिति में इस बात की प्रबल संभावना है कि सोनिया गांधी आगामी लोकसभा चुनाव नहीं लड़ें. सोनिया गांधी ने 2019 में घोषणा की थी कि यह उनका आखिरी लोकसभा चुनाव होगा. अटकलें लगाई जा रही हैं कि सोनिया गांधी के इस बार चुनाव नहीं लड़ने की स्थिति में उनकी बेटी प्रियंका गांधी वाद्रा रायबरेली लोकसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ सकती हैं.

दरअसल कांग्रेस कर्नाटक, तेलंगाना, राजस्थान, मध्य प्रदेश और हिमाचल प्रदेश से राज्यसभा की सीट जीतने की स्थिति में है. पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह का राजस्थान से राज्यसभा का कार्यकाल इस साल अप्रैल में समाप्त हो रहा है. केंद्रीय मंत्री भूपेन्द्र यादव का कार्यकाल भी अप्रैल में पूरा हो रहा है. हाल में उच्च सदन से इस्तीफा देने वाले किरोड़ी लाल मीणा का कार्यकाल भी अप्रैल में समाप्त होगा. बीजेपी ने पहले ही राज्यसभा चुनाव के लिए राजस्थान से मदन राठौड़ और चुन्नीलाल गरासिया को उम्मीदवार घोषित कर दिया है.

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!