
बाराबंकी, शोभित शुक्ला। थाना बाराबंकी एएनटीएफ पुलिस ने मादक पदार्थ की तस्करी में संलिप्त थाना सफदरगंज के एक वांछित अभियुक्त को गिरफ्तार किया है। जिसके पास पुलिस ने 305.188 किलोग्राम पोस्ता का छिलका व 2.100 किलोग्राम अफीम व एक कीपैड मोबाइल बरामद किया है। आरोपी से बरामद अफीम की अन्तर्राष्ट्रीय कीमत 51 लाख 50 हजार रुपये है।
बता दें कि पुलिस महानिरीक्षक एण्टी नारकोटिक्स टास्क फोर्स मुख्यालय लखनऊ व यूपी पुलिस अधीक्षक ए0एन0टी0एफ के निर्देशन में अवैध मादक पदार्थो की तस्करी के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में पुलिस उपाधीक्षक ऑपरेशन लखनऊ राजवीर सिंह गौर के पर्यवेक्षण और प्रभारी निरीक्षक ए०एन०टी०एफ बाराबंकी अयनुद्दीन के नेतृत्व में एएनटीएफ पुलिस ने मादक पदार्थ की तस्करी करने वाले एक सक्रिय तस्कर ओम प्रकाश वर्मा उर्फ ओमकार वर्मा (45) पुत्र स्व० श्री रामलखन वर्मा निवासी ग्राम मुंशीपुरवा थाना रामनगर जनपद शुक्रवार रात 8 बजे रामनगर-बदोसराय मार्ग ग्राम बरदरी थाना बदोसराय से गिरफ्तार कर लिया। जहां पुलिस ने अभियुक्त के पास 305.188 किलोग्राम पोस्ता का छिलका व 2.100 किलोग्राम अफीम सहित एक मोबाइल बरामद किया है। एएनटीएफ पुलिस की पूछताछ में आरोपी ने बताया कि पोस्ता छिलका व अफीम अपने मकान के जमीनी तल में रखता हूँ।
जिसको मैं अलग-अलग जगहों से थोडा-थोडा लाता हूँ और ग्राहकों को बेंच देता हूँ। इसीतरह मैं अपने परिवार का भरण पोषण करता हूँ। मैं इससे पूर्व भी मादक पदार्थ की तस्करी में जेल जा चुका हूँ। मेरे एक साथी को करीब 25 दिन पहले थाना सफदरगंज पुलिस ने स्मैक के साथ गिरफ्तार किया था। जहां से मैं बचकर भाग गया था। इसके अतिरिक्त अभियुक्त से पूंछतांछ में काफी लाभप्रद जानकारियाँ प्राप्त हुई। जिसके सम्बन्ध में फारवर्ड एवं बैकवर्ड लिंकेज पर कार्य करते हुए इस अपराध में संलिप्त इसके अन्य साथियों के विरूद्ध भी जानकारी कर कार्यवाही की जा रही है।आरोपी की गिरफ्तारी एएनटीएफ पुलिस टीम में उ0नि0 करूणेश पाण्डेय,पुरुषोत्तम विश्वकर्मा,सूरज सिंह, हे0का0 आदिल हाशमी,अरविन्द सिंह व अन्य पुलिसकर्मी शामिल रहे।