Friday, April 4, 2025
Homeराज्यउत्तर प्रदेशUttar Pradesh News : CM से फोन कराऊं क्या… CO अनुज चौधरी...

Uttar Pradesh News : CM से फोन कराऊं क्या… CO अनुज चौधरी को धमकी देने वाला यूट्यूबर गिरफ्तार!

Uttar Pradesh News : उत्तर प्रदेश के संभल जिले में पुलिस ने एक यूट्यूबर को इस आरोप में गिरफ्तार किया है कि यूट्यूबर ने सीओ अनुज चौधरी को इंटरव्यू देने के लिए धमकाया था। हैरानी की बात ये है कि यूट्यूबर ने धमकी देने के लिए सीएम योगी आदित्यनाथ और डीजीपी प्रशांत कुमार के नाम का प्रयोग किया। फिलहाल, आरोपी को जेल भेज दिया गया है। जिसका कहना है कि संभल के सीओ का इंटरव्यू लेकर वह फेमस होना चाहता था।

Uttar Pradesh News: मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, यूट्यूबर का नाम मशकूर रजा दादा है। जिसमें संभल जिले में 24 नवंबर को हुई हिंसा के मामले में CO अनुज चौधरी को फोन कर इंटरव्यू देने की बात कही, जिस पर CO ने मना कर दिया। लेकिन यूट्यूबर नहीं माना और सीओ को लगातार फोन कर इंटरव्यू देने की जिद पर अड़ रहा। इस बीच कहासुनी हो गई, जिसपर यूट्यूबर सीओ को फोन पर ही हड़काने लगा।

ऑडियो सोशल मीडिया पर वायरलऑडियो सोशल मीडिया पर वायरल

संभल। मशकूर रजा का कहना है कि वह 24 नवंबर को संभल में हुई हिंसा के संबंध में CO का साक्षात्कार लेना चाहता था। बाद में उसने इस फोन कॉल का ऑडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। जो देखते ही देखते सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। वहीं इस मामले में संभल कोतवाली के स्टेशन ऑफिसर अनुज कुमार तोमर ने बताया कि मशकूर रजा दादा पर सार्वजनिक शांति भंग करने का मामला दर्ज किया गया है। वह सीओ पर साक्षात्कार के लिए दबाव बना रहे थे और जब उनका अनुरोध अस्वीकार कर दिया गया तो सीओ को धमका रहे थे। फिलहाल, उन्हें जेल भेज दिया गया है।

Uttar Pradesh News : भाजपा कार्यकर्ता होने का किया दावा

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, बीते दिन सोमवार को जेल भेजे जाने से पहले पत्रकारों से बात करते हुए यूट्यूबर ने कहा कि वह भाजपा कार्यकर्ता हैं। उसने कहा- मेरा यूट्यूब चैनल है और ट्रांसपोर्ट का व्यवसाय भी है। मैं फेमस पाने के लिए संभल सीओ का साक्षात्कार करना चाहता था। मना करने के बावजूद मैंने उन्हें कई बार फोन किया। अगर साक्षात्कार हो जाता तो मैं पूरे भारत में प्रसिद्ध हो जाता। मैंने सीओ से यहां तक ​​कहा कि मैं सीएम, डीजीपी या एसपी से बात करके उन्हें सहमत करने के लिए मजबूर कर सकता हूं।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!