होली और लोकसभा चुनाव को देखते हुए अपर पुलिस आयुक्त कानून व्यवस्था हरीश चंदर ने कमिश्नरेट में धारा 144 लागू कर दी है। निषेधाज्ञा 14 मई तक के लिए लागू की गई है। वहीं अपर पुलिस आयुक्त और चारों डीसीपी ने संवेदनशील मतदान केंद्रों का निरीक्षण कर वहां की तैयारियों का जायजा लिया। अपर पुलिस आयुक्त कानून व्यवस्था हरीश चंदर ने 19 अतिसंवेदनशील मतदान केंद्रों का जायजा लिया।
स्वराज इंडिया | अपर पुलिस आयुक्त कानून व्यवस्था हरीश चंदर ने बताया कि सोमवार को उन्होंने रावतपुर में रामलला मंदिर के 19 अति संवेदनशील मतदान केंद्रों में तैयारियों का जायजा लिया। वह कलक्टरगंज स्थित गुजराती धर्मशाला भी गए, जहां अर्धसैनिक बलों को ठहराया जाएगा। सभी डीसीपी ने भी विभिन्न मतदान केंद्रों का दौरा किया।
58 के खिलाफ गुंडा एक्ट की कार्रवाई
उन्होंने बताया कि जनपद की सीमाओं पर 30 बैरियर लगाकर तीस फ्लाइंग स्क्वाड व स्टैटिक टीमें काम करेंगी। अब तक पुलिस करीब पांच हजार लोगों को पाबंद कर चुकी है। 58 के खिलाफ गुंडा एक्ट व गैंगस्टर की कार्रवाई की जा चुकी है। आठ को जिला बदर भी किया गया है।