
विनेश फोगाट और बजरंग पुनिया कांग्रेस में शामिल: समर्थक साखी मलिक (साक्षी मलिक) ने बजरंग पुनिया और विनेश फोगाट पर कहा कि यह उनका निजी फैसला है कि वे कांग्रेस पार्टी में शामिल होना चाहते हैं। हमारे आंदोलन को ग़लत रूप न दिया जाये। मेरे पास भी ऑफर था लेकिन मैं रेसलिंग और महिलाओं के साथ खड़ा हूं।’ वह बजरंग-विनेश को बढ़ावा देने के लिए वोटिंग नहीं कर रहे हैं। साखी सामिरथ ने आज खड़गे से मुलाकात की।
‘हमें आप दोनों पर गर्व है’- खरगे
बजरंग पुनिया और विनेश फोगट के कांग्रेस ज्वाइन करने पर मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा कि चक दे इंडिया, चक दे हरियाणा! दुनिया में भारत का नाम रौशन करने वाले हमारे प्रतिभाशाली चैंपियन विनेश फोगाट और बजरंग पुनिया से 10 राजाजी मार्ग पर मुलाक़ात। हमें आप दोनों पर गर्व है।
विनेश ने Indian Railway की नौकरी से दिया इस्तीफा
पेरिस ओलंपिक से वापस आने के बाद विनेश फोगाट ने हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपिंदर हुडा से मुलाक़ात की थी।
पूर्व सीएम हुडा ने कहा था कि जो भी पार्टी में शामिल होना चाहता है, उसका कांग्रेस में स्वागत है।