Thursday, April 3, 2025
Homeराज्यउत्तर प्रदेशकानपुर में बहू समेत 6 पर हत्या और साक्ष्य मिटाने की रिपोर्ट

कानपुर में बहू समेत 6 पर हत्या और साक्ष्य मिटाने की रिपोर्ट

  • हत्या और साक्ष्य मिटाने समेत गंभीर धाराओं में दर्ज हुआ मुकदमा
  • बिल्हौर इलाके में दो महीने पहले दिया गया था घटना को अंजाम

स्वराज इंडिया संवाददाता

कानपुर। न्यायालय के आदेश पर कोतवाली पुलिस ने लगभग दो माह पूर्व क्षेत्र के रेलवे लाइन किनारे झाड़ियों में नग्न अवस्था में मिले शव के मामले में मृतक के पिता ने मृतक की पत्नी समेत 6 लोगों पर हत्या समेत गंभीर धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कराई है। दर्ज कराई गई रिपोर्ट में बेदीपुर गांव निवासी अशोक कुमार पुत्र स्वर्गीय बेनी माधव ने आरोप लगाया है कि उनके पुत्र मुकेश कुमार का विवाह चकत्तापुर गांव निवासी मोहनलाल की पुत्री सुधा से 25 अप्रैल 2024 को हुआ था। आरोप है कि शादी के कुछ दिनों बाद ही मुकेश को पता चला कि उसकी पत्नी सुधा के अवैध सम्बन्ध उसके जीजा किशन पुत्र रामाधीन से हैं। मुकेश ने सुधा को मना किया और कहा कि अब तुम किशन से कोई सम्बन्ध नहीं रखोगी। मुकेश कुमार राजमिस्त्री का काम करता था। 29 जुलाई को सुधा के जीजा किशन के घर चौबिगही में बच्चे के जन्मदिन का प्रोग्राम था। जिस पर उसने मुकेश के घर सपरिवार निमंत्रण भेजा था। मुकेश के पिता ने अपने छोटे बेटे और बेटी को निमंत्रण पर भेज दिया। इस पर बहू सुधा ने नाराज होकर अपने पति जो उन्नाव में राजमिस्त्री का काम कर रहे थे, को फोन करके कहा कि तुम घर आ जाओ हम अपने भतीजे शानू को तुम्हारे पास भेज रहे हैं। यदि तुम जन्मदिन के प्रोग्राम में शामिल होने नहीं चलोगे तो हम छत से कूदकर जान दे देंगे। मजबूर होकर किशन शानू पुत्र आकाश के साथ करीब रात 8 बजे घर आया। उस समय मेरी बहू, बेटा और शानू जन्मदिन में शामिल होने के लिए किशन के घर पहुँचे। आरोप है कि जन्मदिन के कार्यक्रम के बाद पति ने अपनी पत्नी को रात करीब 12 बजे छत पर उसके जीजा किशन के साथ उसकी बांहों में आपत्तिजनक स्थिति में देख लिया। जिसपर मुकेश ने अपनी पत्नी को दो चार थप्पड़ मारे और साढ़ू को भी फटकार लगाई । इसके बाद सभी छत के नीचे आ गए और वाद विवाद करने लगे।

घर में बंद कर लाठी डंडों से मारा

वाद विवाद बढ़ने के बाद मुकेश को घर में बंद कर निमंत्रण में आए किशन के रिश्तेदार वीरेंद्र कुमार पुत्र बाबूलाल ग्राम उमेदपुर व उमेश कुमार ग्राम पचोर थाना चौबेपुर निवासी व शानू पुत्र प्रकाश ग्राम चकत्ता पुरवा थाना बिल्हौर हरी किशन पुत्र रामाधीन तथा मुकेश की पत्नी व किशन ने मिलकर लात घूसों व डंडों से मारापीटा। यह देख मुकेश के छोटे भाई अंकित व नेहा ने बीच बचाव किया। आरोप है कि इसी पर अंकित के साथ मारपीट की और दोनों को घर से बाहर कर दिया। और मुकेश को कमरे में बंद कर दिया। घर पहुँचे अंकित और नेहा ने परिजनों को घटना के बारे में बताया। जिस पर मुकेश के पिता माँ व भाई ग्राम चौबीगही थाना बिल्हौर किशन के घर गए। लेकिन उक़्त लोग घर पर नहीं मिले।

…..

30 जुलाई को नग्न अवस्था में मिला मुकेश का शव

रिपोर्ट के मुताबिक मुकेश के परिजन उसकी तलाश कर ही रहे थे कि उसका शव 30 जुलाई को सुबह करीब 7 बजे थाना क्षेत्र के गंगा नर्सरी धौरसलार के सामने रेलवे लाइन से 5 मीटर की दूरी पर मुकेश की लाश नग्न अवस्था में मिली। शरीर पर मारपीट की गंभीर चोटें थी। जिसपर पिता ने उक़्त लोगों के खिलाफ हत्या की शिकायत थाने से लेकर लखनऊ तक की।कोई सुनवाई न होने पर माती कोर्ट से मुकदमा लिखने का आदेश करवाया। न्यायालय के आदेश पर पुलिस ने हत्या सहित अन्य गंभीर धाराओं में प्राथमिक पंजीकृत कर जाँच शुरू की है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!